प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एक घंटे का समय रेल यात्री राजेंद्र गुप्ता के लिए सांसत भरा रहा। सुबेदारगंज से मेरठ जाने के लिए ट्रेन पर सवार बुजुर्ग यात्री राजेंद्र गुप्ता की अचानक तबियत खराब हो गई। समय रहते आरपीएफ ने यात्री मदद की। यात्री को मनौरी स्टेशन पर उताकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के बाद यात्री की जान बच सकी। यात्री ने आरपीएफ को धन्यवाद कहा है।

संगम एक्सप्रेस से करनी थी यात्रा
जागृति विहार के रहने वाले 72 वर्षीय राजेंद्र कुमार गुप्ता को मेरठ जाना था। वह सूबेदारगंज जंक्शन से सूबेदारगंज मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस से रवाना हुए। कोच बी थ्री में उनका रिजर्वेशन था। ट्रेन के रवाना होने के कुछ देर बाद राजेंद्र गुप्ता को बेचैनी महसूस होने लगी। राजेंद्र गुप्ता ने पास की सीट पर बैठे यात्रियों को बताया कि वह डायबिटीज, हार्ट और बीपी के पेशेंट हैं। उन्हें बेचैनी, घबराहट हो रही है। इस पर किसी यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन पर सूचना दे दी। हेल्प लाइन से सूचना मिलने पर ट्रेन में स्कार्ट ड््यूटी में लगे आरपीएफ के हेड कांस्टेबिल ज्ञानेंद्र सिंह और कांस्टेबिल महीपाल ने फौरन राजेंद्र गुप्ता को अटेंड किया। मनौरी स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही राजेंद्र गुप्ता को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने रेल यात्री का उपचार शुरू किया। करीब एक घंटे बाद राजेंद्र गुप्ता को राहत मिली। इस दौरान आरपीएफ ने राजेंद्र गुप्ता के घर वालों को फोन से सूचना दी। राजेंद्र गुप्ता को आराम मिलने पर राहत की सांस ली।