प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बुधवार को आरपीएफ का 39 वां स्थापना दिवस मनाया गया। सूबेदारगंज ऑडिटोरियम में आरपीएफ आईजी एएन सिन्हा न जवानों को आरपीएफ की स्थापना का महत्व बताया। कहा कि रेलवे की सुरक्षा के लिए इस आरपीएफ का गठन किया गया। सभी को अपनी जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए। इस दौरान आईजी ने जवानों की समस्याएं सुनीं। आईजी ने सुरक्षा कार्य में सहयोग के लिए झांसी मंडल के जवानों को प्रशंसा पत्र दिया। कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के ग्राउण्ड में पौधरोपण किया गया। इस दौरान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एम सुरेश, सहायक सुरक्षा आयुक्त बीपी सिंह, जेएस चावला, इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

रेलवे में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
राजभाषा पखवाड़ा के तहत मंडल प्रबंधक कार्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया। कर्मचारियों ने भारत के विकास को एक नया आयाम देते अमृत भारत स्टेशन विषय पर निबंध लिया। जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा।

रेलवे ने मनाया स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को रेलवे ने स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस मनाया। यात्रियों को ट्रेनों में सफाई के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही यात्रियों से सफाई को लेकर फीडबैक लिया गया।