- परिसर में एंट्री के दौरान आरपीएफ के जवान व रेलवे कर्मचारी यात्रियों के बैग और लगेज कर रहे चेक

PRAYAGRAJ: 15 अगस्त और आने वाले त्योहार को लेकर रेलवे व आरपीएफ अभी से अलर्ट मोड पर आ गई है। प्रयागराज जंक्शन और आने-जाने वाली ट्रेनों में चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही आरपीएफ के जवान सीसीटीवी कैमरे के जरिये हर संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं। इतना ही नहीं रेलवे स्टाफ तक मेन गेट से एंट्री करने वाले हर एक यात्री टिकट के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ा रहे हैं।

ताकि सुरक्षा के साथ कोरोना संक्रमण न फैले।

बिना मास्क के दर्जनों यात्रियों को लौटाया

रविवार को रेलवे और आरपीएफ के जवानों की सख्ती देखने को मिली। रेलवे स्टेशन से आने और जाने वाली ट्रेनों तक के अंदर चेकिंग की गई। बिना मास्क वाले सौ से अधिक यात्रियों को रेलवे स्टेशन परिसर में एंट्री ही नहीं दी। स्टेशन डायरेक्टर बीके द्विवेदी ने एक नंबर प्लेटफार्म से लेकर आठ नंबर प्लेटफार्म तक बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले यात्रियों को रोका और टोका।

चेकिंग के साथ सीसीटीवी के जरिये पूरी नजर रखी जा रही है। बिना मास्क सफर करने वाले यात्रियों को रोका-टोका जा रहा है। 15 अगस्त और आने वाले त्योहार को देखते हुये सतर्कता और बढ़ा दी गई है।

वर्जन, बुद्धपाल सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रयागराज जंक्शन