देर शाम पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह ने जरी किए आदेश
ALLAHABAD: धूमनगंज सुलेमसराय के ऐतिहासिक दधिकांदो मेला के मद्देनजर रविवार को सुबह पांच से सोमवार की सुबह मेला समाप्त होने तक शहर में माल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश शनिवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह ने जारी किया।
इधर से संचालित होंगे वाहन
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी प्रकार के माल वाहनों जैसे ट्रक, डीजल पेट्रोल व गैस टैंकर एवं सभी नो इंट्री पास शुदा वाहनों का आवागमन शहर में रविवार को प्रबंधित रहेगा। इस बीच रोडवेज व प्राइवेट बसों का भी संचालन इलाहाबाद धूमनगंज व धूमनगंज बमरौली मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा। इलाहाबाद शहर से होकर धूमनगंज कौशाम्बी/ कानपुर की तरफ से आने जाने वाले सभी वाहन, रोडवेज व प्राइवेट बसों का संचालन लोकसेवा आयोग चौराहा, तेलियरगंज फाफामऊ नवाबगंज बाईपास, कोखराज बाईपास होकर होगा। इस अवसर पर सभी प्रकार के हल्के दो व चार पहिया वाहन, टेंपो आदि का धूमनगंज क्षेत्र में आवागमन शाम सात बजे से मेला समाप्त होने तक प्रतिबंधित होंगे। उन्होंने बताया कि सुलेमसराय दधिकांदो मेला में जाने वाले दो व चार पहिया वाहनों की पार्किंग चौफटका फ्लाई ओवर के आगे विद्युत सब स्टेशन के पास होगी। खुल्दाबाद एवं चकिया की ओर से आने वाले ये वाहन चकिया फ्लाई ओवर से पहले पार्क कराए जाएंगे। मंदरमोड़ पुलिस चौकी बमरौली की ओर से आने वाले इन वाहनों की पार्किंग हैप्पी होम के पास होगी। धूमनगंज क्षेत्र से आने वाले इन वाहनों की पार्किंग मुंडेरा मंडी समिति में कराई जाएगी।