प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शांति और सुरक्षा के मद्देनजर सिविल पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है। सुबह छह बजे से शहर के कैमरों से निगरानी का काम शुरू हो जाएगा। थाना पुलिस के साथ अतिरिक्त फोर्स भी शहर में गश्त करेगी। सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने इलाके में जवानों की लगाई गई ड्यूटी को चेक करेंगे। अटाला, करेली और शाहगंज और चौक जैसे इलाकों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। बेवजह कहीं पर भी भीड़ लगाने की इजाजत नहीं होगी। शहर की सभी मस्जिदों के आसपास भी नमाज पढऩे वालों की सुरक्षा को लेकर फोर्स तैनात की जाएगी। शनिवार देर शाम से ही पुलिस सोशल मीडिया पर किए जाने वाले पोस्ट को लेकर एक्टिव रही। एक-एक पोस्ट पर पुलिस के जवानों की नजर गड़ी रही। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर पुलिस को नहीं मिला था।

शहर में डायवर्जन प्लान पर डालें नजर
रेलवे स्टेशन चौराहे से काटजू रोड की ओर जाने वाले वाले जानसेनगंज चौराहा एवं मरकरी चौराहे की तरफ डायवर्ट होंगे
जानसेनगंज चौराहे से घंटाघर जाने वाले वाहन चमेलीबाई धर्मशाला एवं रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहा की मुड़ेंगे
पुराना टीजी रोड नुरुल्ला रोड क्रासिंग से नखास कोना जाने वाले वाहनरेलवे स्टेशन चौराहा व शौकत अली तिराहा की ओर डायवर्ट होंगे
एससी वसु रोड जीटी रोड चौराहा से कोतवाली की तरफ जाने आने वाले वाहनों को जानसेनगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा
रानी मण्डी से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को थाना अतरसुइया गोल पार्क होकर दरियाबाद की ओर मोड़ा जाएगा
भारती भवन से लोकनाथ एवं लोकनाथ से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहन कोठापार्चा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे
अजंता सिनेमा चौराहा जीरो रोड से घंटाघर की तरफ आने वाली गाडिय़ां चमेली बाई धर्मशाला एवं विवेकानन्द मार्ग की ओर डायवर्ट होंगे।
शाहगंज चौराहे से ठठेरी बाजार की आरे आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहा एवं जानसेनगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
रामबाग बस अण्डा चौराहे से ईद गाह एवं चंद्रलोक सिनेमा की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापार्चा एवं रामबाग रेलवे फाटक की ओर डायवर्ट किया जाएगा
रामबाग सुंदरम टॉवर चौराहा से जानसेनगंज की ओर आने वाले वाहनों को रेलवे फाटक की ओर डायवर्ट किया जाएगा
कोठापार्चा से लोकनाथ की ओर जाने वाले वाहनों को गऊघाट की ओर डायवर्ट करके लोगों को आवागमन करना होगा।
पुलिस चौकी बहादुरपुर से ईदगाह एवं कोतवाली की तरफ जाने वाले वाहनों को कोठापार्चा चौराहा की तरफ डायवर्ट किए जाने की व्यवस्था है।

इन चौराहों पर तैनात होंगे जवान
डायवर्जन प्लान को सही तरीके से संचालित कराने के लिए शहर में जगह-जगह ट्रैफिक के जवान तैनात किए जाएंगे। होमगार्ड के जवान भी डायवर्जन ड्यूटी देंगे। शहर में फायर ब्रिगेड चौराहा सिविल लाइंस, जानसेनगंज चौराहा, रेलवे स्टेशन काटजू रोड तिराहा, मरकरी चौराहा, नखास कोहना तिराहा, बजाजा तिराहा, घंटा घर चौराहा, लोकनाथ चौराहा, पुलिस चौकी बहादुरगंज तिराहा, रामबाग बस अड्डा चौराहा, रामबाग ईदगाह के सामने, चंद्रलोक चौराहा, मानसरोवर चौराहा, अजंता चौराहा, धोबीघाट, घोबीघाट मस्जिद कट, लोकसेवा आयोग चौराहा, शौकत अली तिराहा, महिला ग्राम तिराहा, अटाला तिराहा, असगरी तिराहा, पहलवान तिराहा, गोल पार्क चौराहा, कर्बला तिराहा फ्लाई ओवर चकिया साइड प्वाइंड पर ट्रैफिक व पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

बकरीद पर किसी तरह की ट्रैफिक दिक्कत न हो इसे ध्यान में रखते हुए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। जगह-जगह सभी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। आदेश को तोडऩे वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यह डायवर्जन सुबह छह बजे से नमाज समाप्त होने तक लागू होगा।
अरुण कुमार दीक्षित, एसपी ट्रैफिक