प्रयागराज ब्यूरो ।बुधवार को यंू तो मोहर्रम के त्योहार को लेकर गजटेड हॉलीडे रहेगा, मगर अपना काम समय से निपटा लीजिए। क्योंकि मोहर्रम के त्योहार के चलते पुराने शहर में जगह जगह ताजिया के जुलूस निकलेंगे। जिसको देखते हुए रूट डायर्वजन की व्यवस्था की गई है। 12 स्थानों को रूट डायवर्जन के लिए चुना गया है। जोकि बुधवार को दिन भर लागू रहेगा। ऐसे में बुधवार को काम के सिलसिले में बाहर निकलिए तो रूट डायर्वजन के चलते जाम की समस्या हो सकती है, जिस पर कुछ समय अतिरिक्त लेकर घर से निकलिए।

ये है रूट डायवर्जन प्लान
फायरब्रिगेड तिराहा से डॉटपुल जानसेनगंज घंटाघर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को एनवाई रोड सिविल लाइंस की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
साउथ मलाका से हीवेट रोड होकर जानसेनगंज चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को रामबाग स्टेशन की तरफ भेजा जाएगा।
ईदगाह चौराहा से घंटाघर की तरफ आने वाले वाहनों को बाई का बाग चौराहा की तरफ भेजा जाएगा।
कोठापार्चा से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को बाई का बाग चौराहा चौराहा की तरफ भेजा जाएगा।
- मु_ीगंज चौराहा से रामभवन चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को वापस कर दिया जाएगा।
- हटिया चौराहा से आने वाले वाहनों को सुलाकी चौराहा पर रोका जाएगा। यहां से वाहनों को वापस किया जाएगा.
- कोतवाली की तरफ से आने वाले वाहनों को सुलाकी चौराहा से वापस कर दिया जाएगा।
- अतरसुइया चौराहा से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को वापस कल्याणी देवी रोड, गोलपार्क रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- रेलवे जंक्शन चौराहा से जानसेनगंज व नखास कोहना की तरफ आने वाले वाहनों को स्टेशन चौराहा से ही वापस जोगीबीर चौराहा, ओवरब्रिज की तरफ भेजा जाएगा।
- रेलवे जंक्शन चौराहा से मरकरी चौराहा नूरउल्ला रोड पर जाने की रोक रहेगी।
- लूकरगंज से जोगीबीर चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को ओवरब्रिज से भेजा जाएगा।
- राजरूपपुर से करबला व खुल्दाबाद की तरफ आने वाले वाहनों को वापस राजरूपपुर की तरफ भेजा जाएगा।
- बैरियर तिराहा से मरकरी चौराहा एवं अतरसुइया गोलपार्क की तरफ जाने वाले वाहनों को वापस करेली की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इन वाहनों को मरकरी चौराहा एवं अतरसुइया गोलपार्क की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।