प्रमोट करने को लेकर स्टूडेंट्स का हंगामा, देर शाम धरना प्रदर्शन किया खत्म

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी व उसके सभी संघटक डिग्री कालेजों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को 60 परसेंट अंकों के साथ प्रमोट किए जाने की मांग को लेकर अड़े एनएसयूआई ने गुरुवार को हंगामा किया। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर सुबह से पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आफिस में ताला जड़ दिया। जिसके बाद नारेबाजी करने लगे। हंगामा की आशंका को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता भी बैक फुट पर आ गए और रात में परीक्षा नियंत्रक प्रो। रमेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन को खत्म कर दिया।

बुधवार से धरने पर बैठे थे एनएसयूआई कार्यकर्ता

60 परसेंट अंक के साथ प्रमोट करने की मांग को लेकर एनएसयूआई के सत्यम कुशवाहा, अभिषेक द्विवेदी, अजय पांडेय समेत कई छात्र बुधवार से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने धरने पर बैठे थे। गुरुवार की सुबह धरने पर बैठे छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक आफिस के गेट पर ताला जड़ दिया। जिसके कारण विभाग नहीं खुल सका। सुबह परीक्षा नियंत्रक प्राक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स के साथ मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। उसके बाद भी छात्र धरने पर डेट रहे। उधर हंगामा की आशंका को देखते हुए कुछ ही देर में सीओ कर्नलगंज के साथ थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने भी छात्रों को समझाने का प्रयास किया। पर छात्र मानने को तैयार नहीं हुए। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जब सख्ती दिखाने की बात कही, तो धरने पर बैठे एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता शांत हुए। इसके बाद ज्ञापन देकर वापस लौट गए।

दिशा छात्र संगठन ने किया प्रदर्शन

यूजी फस्ट इयर व पीजी फस्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने तथा मिनिमम 60 फीसदी अंक दिए जाने की मांग को लेकर दिशा छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने यूनियन हॉल पर प्रदर्शन किया। संगठन के अविनाश ने बताया कि लास्ट सेशन यूनिवर्सिटी में क्लासेस का संचालन बहुत देर से शुरू हुआ और ऑनलाइन क्लासेस के कारण बड़ी संख्या में स्टूडें‌र्ट्स की पढ़ाई डिस्टर्ब हुई। ऐसे में फस्ट इयर के स्टूडेंट्स को भी प्रमोट किया जाना चाहिए। इस मौके पर अभिषेक, धर्मराज, अंकित, हर्षित, चन्द्रप्रकाश, रजनीश समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।