प्राइमरी स्कूलों के खुलने के बाद गुरु और शिष्य के मिलन का अनूठा रहा नजारा
कुछ स्कूलों में छात्रों की आरती भी उतारी गयी, टीचर्स ने बच्चों को गिफ्ट की टॉफी
PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण की वजह से बंद चल रहे प्राइमरी स्कूलों के कपाट बुधवार को खुल गये। ज्यादातर स्कूलों में पहले दिन पहुंचे छात्र व छात्राओं का शिक्षकों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। कई जगह प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को टीचर्स द्वारा टॉफी और बिस्किट भी बांटे गए। बच्चों के स्वागत में कुछेक स्कूलों को सजाया गया था। छात्र व छात्राओं की संख्या इनरोलमेंट के अनुपात में कम जरूर रही पर सभी खुशी से चहक रहे थे। महीनों बाद बच्चों के बीच खुद को पाकर विद्यालय में शिक्षक भी गदगद नजर आए। विद्यार्थी भी शिक्षकों का तहे दिल से स्वागत सम्मान करते दिखाई दिए।
हाथ कराए सेनेटाइज फिर बरसाए फूल
रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में पहले दिन शिशु से पांच तके छात्र व छात्राओं का पहुंचते ही शिक्षकों ने स्वागत किया। प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय के नेतृत्व में टीचर्स गुलाब के फूल व तिल एवं आरती करके स्वागत किए। स्कूल पहुंचते ही छात्र व छात्राओं का सेनिटाइजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की गई। विद्यालय के इन कक्षाओं में बच्चों की संख्या 323 बताई गई। महीनों बात खुले स्कूल में पहले दिन 173 बच्चे पहुंचे थे। इन बच्चों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई। ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइंस में पहले दिन पहुंचे 117 प्राइमरी के छात्र व छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। स्कूल पहुंचे सभी बच्चों पर पुष्प वर्षा करवाई गई। कोविड नियमों का पालन कराते हुए टीचर्स बच्चों के साथ महीनों बाद खुले स्कूल के अनुभव पर चर्चा किए। विद्यालय में करीब 300 बच्चों का इनरोलमेंट बताया गया।
प्राथमिक विद्यालयों में भी रही रौनक
शहर स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी पहल पहल बुधवार को दिखाई गई। प्राथमिक विद्यालय पीडी टण्डन मार्ग सिविल लाइंस में पहले दिन कुल आठ बच्चे पहुंचे। प्रधानाध्यापक तनवीर खान के जरिए इन बच्चों का स्वागत किया गया। हाथ सेनेटाइज करवाते हुए प्रार्थना करवाई गई। इसके बाद उन्होंने इन बच्चों को टॉफी बांटा कोरोना से बचाव के तरीके व सफाई पर ध्यान देने की सीख दी। बताया कि विद्यालय में कुल 29 बच्चों का इनरोलमेंट है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय राजापुर रजिस्टर्ड कुल 170 में 76 बच्चे पहले दिन स्कूल पहुंचे। प्रथम टाइम पांच, छह, सात व आठ और दूसरी मीटिंग एक से चार तक की कक्षा के बच्चे बुलाए गए। टीचर मो। अमान उल्ला ने कहा कि पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों में काफी उत्साह रहा। टीचर्स भी बच्चों के बीच खुद को पाकर काफी खुशी महसूस किए।