प्रयागराज (ब्यूरो)। मकान के सेकंड फ्लोर पर पूरे परिवार के साथ गल्ला व्यापारी विनोद उर्फ चंदन केसरवानी सो रहे थे। इस बीच दबे पांव पहुंचे चोर दरवाजे में बाहर से कुंडी बन कर दिए। इसके बाद आराम से घर में रखे कैस व जेवरात आदि बटोर कर चले गए। चोरी की जानकारी परिवार को भोर में हुई। डॉयल 112 बार पर कॉल करके सूचना दिए। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के बाद फिंगर प्रिंट की जांच के लिए फोरेंसिक की टीम बुलाई गई। टीम के जरिए फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। घटना गुरुवार की रात करेली थाना क्षेत्र के बक्सी मोड़ा की है।
ज्वैलरी व दो लाख कैस ले गए चोर
करेली एरिया में बक्सी मोड़ा मोहल्ला निवासी विनोद उर्फ चंदन केसरवानी गल्ला का व्यापार करते हैं। वह किसानों से अनाज की खरीदारी करते हैं और शहर में बेचते हैं। बताते हैं कि गुरुवार की रात वह वह परिवार के साथ मकान के सेकंड फ्लोर पर सो रहे थे। इस बीच चोर उनके घर में घुस गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस कमरे में वे सो रहे उसका दरवाजा चोर बाहर से बंद कर दिए। इसके बाद वे घर के अन्य कमरों में जा पहुंचे। कमरे में आलमारी में रखे दो लाख रुपये नकद और एक सोने की चैन एवं एक चांदी की करधनी आदि लाखों का सामान समेट कर भाग निकले। भोर में दूसरे कमरे में सो रहे घर के अन्य लोग उठे तो संदूक व आलमारी के बिखरे सामान देखकर दंग रह गए। परिजन उनके कमरे में बाहर से बंदर कुंडी खोले। इसके बाद तत्काल डॉयल 112 बार को घटना की खबर दी गई। डॉयल 112 की टीम ने थाना पुलिस को खबर दी। चौकी इंचार्ज बक्सीमोड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन में चोर किधर से मकान में दाखिल हुए यह स्पष्ट नहीं हो सका। इस पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गई। इस टीम ने फ्रिंगर प्रिंट का सैंपल लिया।
कीडगंज में ताला तोड़ कर हुई चोरी
कीडगंज थाना क्षेत्र के खलासी लाइन निवासी मकसूद परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। बताते हैं कि उनके घर पर ताला बंद था। गुरुवार रात तो चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए। अंदर रखे बर्तन व अन्य सामान समेट कर चले गए। इस बात की जानकारी आसपास के लोगों ने उन्हें फोन पर दी। वह घर पहुंचे और सूचना थाने पर दिए। कीडगंज पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।
प्रथम दृष्टया जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। तफ्तीश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। टीम के द्वारा फिंगर प्रिंट लिया गया है। चोर घर में किधर से घुसे यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
राहुल कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज बक्सी मोड़ा थाना करेली