प्रयागराज ब्यूरो । पुलिस से बैखौफ डकैतों ने थरवई के हेतापट्टी में सोमवार आधी रात तांडव कर दिया। सराफा की दुकान में लूटपाट के बाद डकैतों ने दूसरे सराफा कारोबारी के घर धावा बोल दिया। कारोबारी, उसके भाई और उसकी पत्नी को पीटकर लाखों का जेवर और नकदी लूट ली। इसके बाद मार्केट में चौकीदार की नृशंस हत्या कर दी। उसकी पत्नी को पीटकर अधमरा कर दिया। चौकीदार की नातिन से दुष्कर्म किया। घटना से बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस अफसरों के साथ कई थानों की फोर्स पहुंच गई। सोमवार को दिन भर हेतापट्टी बाजार छावनी बना रहा। डॉग स्क्वायड बाजार से खेत तक जा पाया। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के खुलासे के लिए एसओजी के अलावा पुलिस की पांच टीम लगाई गई है। मामला गंभीर होने की वजह से पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंचे।
डकैतों ने खंगाली सराफा की दुकान
हेतापट्टी में रामबाबू सोनी की सराफा की दुकान है। रात में डकैत शटर का ताला तोड़कर उसमें घुस गए। डकैतों ने दुकान खंगाल डाली। मगर वहां से ज्यादा कुछ डकैतों को नहीं मिला।
दरवाजा खुलवाकर घुसे घर के अंदर
डकैत रामबाबू सोनी की दुकान खंगालने के बाद कुछ दूर पर स्थित सराफा और कपड़े की दुकान के सामने पहुंचे। हेतापट्टी बाजार के रहने वाले अशोक केसरवानी और संतोष केसरवानी ने सराफा और कपड़े की दुकान खोल रखी है। डकैतों ने घर का दरवाजा खटखटाया तो अशोक केसरवानी ने दरवाजा खोल दिया। डकैतों ने अशोक को कब्जे में ले लिया। उसे पीटते हुए अंदर ले गए। अंदर शोरगुल सुन अशोक के भाई संतोष की नींद खुल गई। संतोष अपने कमरे से बाहर निकले तो डकैतों ने उन्हें भी अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद संतोष की पत्नी आरती पर भी हमला कर दिया। तीनों को बंधक बनाकर डकैतों ने आरती से आलमारी की चाबी ले ली। डकैत आलमारी से जेवरात और नकदी समेटने के बाद बक्शा लेकर निकल गए।
चौकीदार की कर दी हत्या
डकैतों ने बगल की मार्केट में शटर का ताला तोडऩे का प्रयास किया। इस दौरान वहां बरामदे में सो रहे चौकीदार रामकृपाल की नींद खुल गई। रामकृपाल के पास ही उसकी पत्नी और नातिन सो रही थी। डकैतों ने रामकृपाल के सिर पर डंडे से वार कर दिया। रामकृपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी को पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद उसकी 16 वर्षीय नातिन से दरिंदगी की। इसके बाद डकैत भाग निकले।
पुलिस छावनी बन गया हेतापट्टी
घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। सायरन की आवाज सुन बाजार के लोगों की नींद खुली। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई थानों की फोर्स भी आ गई। डीसीपी गंगानगर समेत कई अफसर पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। संतोष की तहरीर पर केस कर लिया गया है। सोमवार सुबह फोरेंसिंक टीम और डाग स्क्वायड पहुंचा। साथ ही पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी पहुंच गए। पुलिस कमिश्नर ने वहां घटना की जानकारी ली।
खेत में मिला बक्शा और कपड़ा
डॉग स्क्वायड मौके से चला तो कुछ दूर जाने के बाद एक गली से अंदर खेतों की ओर पहुंच गया। करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में बक्शा और कपड़े पड़े थे। ऐसे में अंदाजा लगाया गया कि लूट का सामान यहां पर समेटने के बाद डकैत आगे गए होंगे। करीब आधा किलोमीटर जाने के बाद डॉग स्क्वायड लौट आया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।
घटना में पेंच ही पेंच
घटना को लेकर पेंच ही पेंच हैं। घटना के पीडि़तों का कहना है कि मौके पर छह डकैत थे। जबकि पुलिस की एक वीडियो में डकैतों की संख्या चार बताई गई है। इसके अलावा हेतापट्टी में घटना तीन जगह हुई। मगर तीनों घटनाओं का मुकदमा एक ही तहरीर पर दर्ज किया गया है।
हेतापट्टी में बड़ी वारदता हुई है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। एसओजी और पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही केस का खुलासा किया जाएगा।
रमित शर्मा, पुलिस कमिश्नर, प्रयागराज