प्रयागराज ब्यूरो, कौंधियारा थाना क्षेत्र के भरहरा गांव निवासी संदीप कुमार भारतीय प्याज का व्यापार करता है। वह गांव के ही साथी प्रियांशु कुशवाहा के साथ रविवार रात करीब एक बजे पिकअप में 60 बोरी करीब &4 कुंतल प्याज लादकर प्रतापगढ़ जा रहा था। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सामने टाटा टियागो कार सवार तीन बदमाश पिकअप हालैण्ड हॉल हास्टल के पास रोक लिए। कार सवार लुटेरे व्यापारी से एक लाख रुपये की डिमांड करने लगे। रुपये नहीं होने की बात सुनकर बदमाशों ने लुटेरे व्यापारी संदीप व उसके दोस्त का तमंचे के बल पर अपहरण कर लिए। अपहरण किए गए संदीप व उसके साथी प्रियांशु को कार में बैठाकर लुटेरे हालैण्ड हॉस्टल ले गए। जबकि पिकअप सहित उसमें लदे प्याज को बदमाशों का साथी लेकर सब्जी मण्डी जा पहुंचा। सब्जी मण्डी परिसर में पिकअप से सारी प्याज बदमाश उतार दिए। इसके बाद पिकअप लेकर फिर हास्टल के गेट पर आए। तब तक यहां व्यापारी के पास जेब में मौजूद 11 हजार 500 रुपये हॉस्टल के अंदर बदमाश लूट चुके थे। इसके बाद लुटेरे व्यापारी व उसके दोस्त को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पिकअप सहित भगा दिए। घटना का शिकार व्यापारी दोस्त के साथ पिकअप लेकर सीधे पास स्थित कर्नलगंज थाने पहुंचा। व्यापारी की बातें सुनकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बीच शहर अपहरण टू लूट की खबर से अफसर भी थाने जा पहुंचे। लुटेरों का सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस द्वारा रात भर की गई कड़ी मशक्कत का रिजल्ट सुबह तक पाजिटिव आया। लूट करने वालों में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खुलासा कर रहे एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम कृष्ण कुमार पाल उर्फ सोनू है। वह होलागढ़ थाना क्षेत्र के राजापुर चौबारा गांव निवासी अंकेश कुमार पाल का बेटा है। पूछताछ में बदमाश कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने में दो बाइक भी प्रयोग की गई थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस व्यापारी की सारी प्याज व लूटे गए 10 हजार रुपये एवं दोनों बाइक को भी बरामद कर लिया है।


हास्टल का कमरा सील करेगी पुलिस
गिरफ्तार किया गया बदमाश खुद को नैनी स्थित कॉलेज का छात्र बता रहा। हालांकि पुलिस को वह अपना आई कार्ड नहीं दिखा सका।
पुलिस के मुताबिक तीनों हालैण्ड हॉल हास्टल के कमरा नंबर 27 में रहा करते थे। भागे हुए उसके दोनों साथियों के बारे में बताया कि वह भी पढ़ाई करते हैं।
अब दोनों की गिरफ्तारी के लिए अफसरों ने टीम लगा दी है। पुलिस अफसर कहते हैं कि अब दोनों के पकड़े जाने के बाद ही उनके बारे में सही चीजों का पता चल सकेगा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हॉस्टल के उस कमरे को सील किया जाएगा जिसमें तीनों बदमाशों के रहने की बात सामने आई है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से यह मालूम किया जाएगा कि वह कमरा किसके नाम अलॉट था। उस छात्र भी पुलिस पूछताछ करेगी जिसके नाम पर रूम यूनिवर्सिटी ने दे रखा है।


गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताई गई बातों की गहन पड़ताल कराई जा रही है। इस मसले को गंभीरता से लिया गया है। छात्रों के हास्टल में बदमाश कैसे और किन परिस्थितियों में थे यह सब मालूम किया जाएगा। हास्टल के उस रूम को सील करके उससे भी पूछताछ की जाएगी जिसके नाम पर यह रूम अलॉट हुआ है।
शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी प्रयागराज