प्रयागराज (ब्यूरो)। अधिकारियों ने बताया कि अवैध प्लाटिंग को लेकर पहले भी नोटिस दी जा चुकी है, जिसका जवाब नही मिलने पर रविवार को कार्रवाई की गई है। बता दें कि मो। अशरफ इस समय बरेली जेल में बंद हैं। इसी दौरान यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज के सामने मौजा रावतपुर में अतुल द्विवेदी और मकबूल द्वारा लगभग तीन बीघे में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को भ ध्वस्त कर दिया गया। मौजा नसीरपुर सीलना में भी अचला इंफ्रा प्रालि के केशव सिंह के द्वारा 25 बीघे में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग पर भी पीडीए का बुलडोजर गरजा है। कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी अजय कुमार ने किया। मौके पर पीडीए के अवर अभियंता बीएन सिंह, भवन निरीक्षक कुंवर आनंद, क्षेत्रीय पुलिस बल समेत पीडीए स्टाफ मौजूद रहा।