प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर में घरों की बनावट और डिजाइन भिन्न भले हों, मगर सभी के कलर अब एक ही होंगे। यह काम पूरा होने के बाद जो निखार आएगा वह मनमोहक होगा। पीडीए के द्वारा इस काम को कराने का प्लान तैयार किया जा चुका है। किस रोड के भवन कौन से कलर में पेंट किए जाएंगे, यह बात भी विभाग ही तय करेगा। तय किए गए कलर से भवनों के अग्र भाग की पुताई कराने का काम खुद मालिकों को ही करना होगा। एक कलर में सभी घरों के दिखने से उन सड़कों की सुंदरता काफी बढ़ जाएगा। जो कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। मकान को बताए गए कलर से पेंट नहीं कराने वाले मालिकों को विभाग एन-केन-प्रकारेण
मोटिवेट करेगा। फिर भी नहीं मानने वालों पर विभाग कार्रवाई भी कर सकता है।

एक महीने में कराना होगा काम
महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां तेज हैं। इसी के तहत शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने एवं दिखाने की भी कवायद शुरू है। संगम की रेत पर करीब चार हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में महाकुंभ को बसाया जाएगा। इस धार्मिक मेले में देश ही नहीं, विदेश से भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की प्रबल संभावना है। आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के बीच शहर का लुक बेहतर कैसे दिखेगा? इस बात पर अधिकारी दिमाग खपा रहे हैं। इसी को कनेक्ट करने वाली सड़कें व हाईवे के किनारे बने मकानों के कलर को लेकर योजना बनाई गई है। इस पर गौर करें तो शहर से लेकर हाईवे तक की कुल दस सड़कें चिन्हित की गई हैं। यही वे सड़कें हैं जिनके किनारे लोगों के द्वारा बनवाए गए घरों के कलर एक रंग में कराने का मसौदा पास हुआ है।

बढ़ जाएगी खूबसूरती
पीडीए अफसरों का मानना है कि एक रंग व कलर में मकानों का पेंट होने के बाद उन सड़कों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। साथ ही सारे भवन एक ही कलर में दिखाई देने लगेंगे। इससे श्रद्धालुओं व पर्यटकों के बीच शहर को लेकर एक पाजिटिव सोच क्रिएट होगी। हमारी एकता के साथ आपसी भाई चारा व मजबूत सामन्जस्य वाले मैसेज विदेश तक जाएंगे। किस रोड पर घरों को कौन से कलर में पेंट किए जाएंगे, इसकी भी सूची तैयार की जा चुकी है।

कलर के लिए चिन्हित की गईं सड़कें
लखनऊ रोड पर (फाफामऊ पुल से कैंट) तक 1.3 किमी तक के मकान पेंट कराए जाएंगे।
मीरजापुर रोड (छिवकी रेलवे स्टेशन से लेप्रोसी चौराहे तक)। 4.5 किमी तक घर एक कलर में पेंट होंगे।
वाराणसी रोड (अंदावा चौराहे से नरेश गार्डेन तक)। पर 0.30 किमी के रेंज को कलर के लिए निर्धारित किया गया है।
कानपुर रोड (धूमनगंज से एयरफोर्स तक)।
रेलवे स्टेशन रोड पर (नवाब यूसुफ रोड एवं लीडर रोड)। पर 5.6 किमी तक यह काम होगा।
बस स्टेशन रोड (एमजी मार्ग) पर 3.9 किमी तक के दायरे में आने वाले भवन एक कलर में दिखाई देंगे।
सरदार पटेल मार्ग व बैरहना रोड पर 0.65 किमी तक घरों को एक रंग में पेंट कराए जाने की योजना है। शोभनाथ सिंह रोड।
इसी तरह अन्य सड़कों पर भी पेंट के लिए दूरियां निर्धारित की गई हैं, किसी रोड पर पिंक तो कहीं बार्डर चॉकलेटी और भवन गाजरी कलर में पेंट होंगे।

फिर कराएगा प्राधिकरण, मगर
चिन्हित की गई सड़कों के किनारे स्थित भवनों में कलर के जरिए एक रूपता लाने का काम खुद भवन स्वामियों को कराना होगा। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि भवन स्वामियों के नहीं कराने पर घरों का पेंट प्राधिकरण कराएगा। मगर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत कार्यवाही भी विभाग द्वारा प्रस्तावित की जाएगी। कहा गया है कि इस कार्रवाई के लिए जिम्मेदार वे यानी भवन मालिक खुद होंगे।

महाकुंभ जैसे धार्मिक मेले में पूरा जिला सहयोग करता है। रोड किनारे भवनों में एकरूपता लाने के लिए कराए जाने वाले कलर को भी सहयोग भाव से खुद भवन स्वामी को एक महीने के अंदर कराना होगा।
डॉ। अमित पाल शर्मा, उपाध्यक्ष पीडीए