प्रयागराज ब्यूरो शहर की सड़कों पर ठेला-खोमचा के चलते मूवमेंट के दौरान परेशानी झेलने वाली शहरवासियों के लिए यह खबर थोड़ी राहत वाली है। त्योहार के बाद सड़कों के किनारे से ठेला-खोमचा का प्रेशर कम करने के लिए अभियान चलाने की तैयारी है। वैसे सड़कों के फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के लिए थोड़ी तो खुशी थोड़ा गम भरी खबर है। खुशी बात के लिए कि दीपावली पर्व के बार वेंडिंग जोन की दुकानें गुजार होने जा रही हैं। नगर निगम के द्वारा अलॉट की गई दुकानों में व्यापारियों को शिफ्ट करने का काम शुरू होगा। इसी के साथ गम उनके लिए होगा जो दुकान अलॉट कराने के बावजूद वेंडिंग जोन में अपना ठेला या फुटपाथ से दुकान हटाकर शिफ्ट करना उचित नहीं समझ रहे हैं। ऐसे लोगों को अलॉट की गई दुकानें कैंसिल करके नगर निगम के द्वारा उन जरूरतमंद स्ट्रीट वेंडरों को दुकान अलॉट करेगा जो वेंडिंग जोन की दुकान में जाने का सपना देख रहे हैं। इसकी शुरुआत शहर के तीन वेंडिंग जोन से की जाएगी। दुकानें शिफ्ट कराए जाने के बाद वेंडिंग जोन की स्वच्छता व सुंदरता पर काम शुरू किया जाएगा।

नैनी व सिविल लाइंस पर फोकस
ठेला खोमचा पर दुकान लगाकर फुटपाथ के ऊपर कब्जा करने वाले दुकानदारों के लिए शहर में नगर निगम के द्वारा अस्थायी दुकानें डेवलप करके अलॉट करने का प्लान तैयार किया गया। अपर नगर आयुक्त व स्ट्रीट वेंडिंग जोन यूनियन के प्रदेश महामंत्री द्वारा इस प्लानिंग को लेकर कड़ी मेहनत की गई। दिन रात एक करने के बाद शहर में जगह चिन्हित किया गया। यह स्थान सिविल लाइंस पीडी टंडन पार्क के दोनों तरफ रोड किनारे कुल 90 दुकानों को डेवलप किया गया। लोहे के एंगल व टीन शेड लगाकर दुकानें तैयार कर दी गईं। दो मीटर चौड़ी व दो मीटर लंबी बनाई गई इन दुकानों में कुछ पर अभी टीन शेड का रखा जाना शेष है। इसी तरह सिविल लाइंस थाने के बगल दूर संचार विभाग के सामने 100 से अधिक दुकानों को तैयार करने की योजना बनाई गई हैं। इनमें करीब 70 से ज्यादातर दुकानें बनकर तैयार हो गई हैं। नगर निगम के द्वारा इस वेंडिंग जोन में बनकर तैयार ज्यादातर दुकानें स्ट्रीट वेंडरों को जांच पड़ताल के बाद अलॉट कर दी गई हैं। बावजूद इसके दुकानदार इन दुकानों में शिफ्ट होने का नाम नहीं ले रहे थे।
अख्ती का असर अभी है कमजोर
सख्ती के बावजूद कुछ दुकानदार ही वेंडिंग जोन में शिफ्ट हुए। अधिकांश अब भी फुटपाथ पर ही कब्जा जमाए हुए हैं। दीपावली के बाद नगर निगम इस वेंडिंग जोन में दुकानदारों को शिफ्ट कराने के लिए एक बार फिर मुहिम शुरू करेगा। इस बार किए गए प्रयास के बावजूद जो दुकानदार अलॉटमेंट के बावजूद वेंडिंग जोन में नहीं जा रहे। उनका अलॉटमेंट कैंसिल कर दिया जाएगा। इसके बाद फिर लाट्री के जरिए उन्हें उन्हें अलॉट की जाएंगी जो प्रतीक्षा सूची में हैं या फिर यहां दुकान लगाने को लेकर इच्छुक हैं।

कुछ ही शेष हैं जो काफी प्रयास के बावजूद वेंडिंग जोन में दुकान शिफ्ट नहीं कर रहे हैं। दीपावली बाद फिर शिफ्ट कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बावजूद इसके जो लोग अपनी दुकान में नहीं जाएंगे मान लिया जाएगा कि उन्हें वेंडिंग जोन की दुकान की जरूरत नहीं है।
अरविंद राय, अपर नगर आयुक्त

काफी हद तक जिनके नाम दुकानें अलॉट हैं वह अपनी दुकान वेंडिंग जोन में लगा लिए हैं। दीपावली पर्व के बाद स्ट्रीट वेंडर संग बैठकर करके शेष दुकानदारों को ताकीद की जाएगी। फिर भी यदि अलॉट कराने के बावजूद वेंडिंग जोन की दुकानों में नहीं जाएंगे तो नगर निगम अपना काम करेगा।
रविशंकर द्विवेदी
प्रदेश महामंत्री आजाद स्ट्रीटवेंडर यूनियर व सदस्य टाउन वेंडिंग जोन