प्रयागराज ब्यूरो । इस बार पीडीए ने गंगा और यमुनापार की सड़कों को फोकस किया है। जबकि पिछले कुंभ में शहर के भीतर सड़कों को अधिक संख्या में चौड़ा किया गया था। इस बार मिर्जापुर रोड, लखनऊ मार्ग, फाफामऊ, नैनी, झूंसी, बसना नाला, बेला कछार, अरैल रोड, छिवकी रोड, कटका रोड आदि को चौड़ा करने के साथ उनकी प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। इसका खाका तैयार हो गया है।

दूर से नजर आएगा बोर्ड

इसी तरह शहर के सभी द्वादश माधव मंदिरों पर 13.25 लाख की लागत से थ्री डी बोर्ड लगाए जाएंगे। यह दूर से नजर आएंगे। यह काम भी महाकुंभ से पहले पूरा किया जाएगा। बहादुरगंज के सिद्ध मनोकामनापूर्ति मंदिर और उसके आसपास के एरिया का भी सौंदर्यीकरण किया जाना है। इसे पर्यटन स्थल की तरह से विकसित किए जाने की योजना है।

इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था

1- नैनी रेलवे स्टेशन से एफसीआई रोड होते हुए अरैल घाट तक

2- नैनी स्थित खरकौनी चौराहा से अरैल रोड तक

3- झूंसी कटका तिराहे से झूंसी बस स्टैंड तिराहे तक

4- झूंसी बस स्टैंड तिराहे से गंगा नदी तट तक

5- झूंसी क्षेत्र में लोटस अस्पताल से कटकारोड तक सड़क

6- तेलियरगंज स्थित संगम वाटिका पार्क से रसूलाबाद घाट तक

7- झूंसी स्थित जीटी रोड से छतनाग घाट तक

8- एसआरएन अस्पताल से एमजी मार्ग तक

9- एडीए मोड़ नैनी से एडीए कालोनी के प्रारंभ तक

10- एडीए कालोनी नैनी से अरैलघाट तक

11- नए यमुना पुल से डीपीएस स्कूल अरैल बंधा रोड तक

12- पुराने यमुना पुल से लेप्रोसी चौराहे तक

13- फाफामऊ बाजार से सहसों रोड की ओर रेलवे क्रासिंग तक

14- फाफामऊ पुल रोड से गंगा नदी की ओर जाने वाले मार्ग तक

15- लेप्रोसी चौराहे से नैनी रेलवे स्टेशन तक

16- नैनी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग तक

17- प्रयागराज-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से छिवकी रेलवे स्टेशन होते हुए सीओडी क्रासिंग तक

18- छिवकी रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो से सीओडी क्रासिंग मार्ग तक

19- एफसीआई रोड स्थित ओवर ब्रिज के नीचे दोनों ओर नैनी रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग तक

20 - इविंग क्रिश्चियन कॉलेज से नुरुल्ला रोड तक

21- प्रयागराज-लखनऊ मार्ग से फाफामऊ साइड में एसटीपी मार्ग से बेला कछार मार्ग तक इंटरलाकिंग से नवनिर्माण कार्य

22- फाफामऊ साइड के शांतिपुरम में सेक्टर ए के अंदर होते हुए बेला कछार संपर्क मार्ग तक

23- फाफामऊ में बसना नाले के किनारे प्रयागराज विकास प्राधिकरण मार्ग से बेला कछार पार्किंग तक

24- आईईआरटी कालेज से सदियाबाद सलोरी अमिताभ बच्चन पुलिया कैलाशपुरी एवं गोविंदपुर सब्जीमंडी होते हुए तेलियरगंज चौराहे तक

25- अमिताभ बच्चन पुलिया के पास गंगेश्वर महादेव मंदिर के दोनो ओर नदी तक

26- गोविंदपुर सब्जी मंडी तिराहे से श्रीकोटेश्वर महादेव मंदिर शिवकुटी तक

27- अन्नपूर्णा फैमिली मार्ट से शुक्ला मार्केट तक

28- आईईआरटी पुलिया से गंगा नदी तट तक

इन स्थानों का होगा सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण

1- द्वादश माधव मंदिरों पर बोर्ड लगाए जाने का काम

2- बहादुरगंज में निर्मित सिद्ध मनोकामनापूर्ति मंदिर व उसके आसपास

3- त्रिवेणीपुष्प के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण

4- अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में पौंड व बोटिंग का विकास कार्य

शहर की सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का खाका तैयार कर लिया गया है। प्रस्ताव को शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।

अरविंद चौहान, वीसी पीडीए प्रयागराज