प्रयागराज (ब्यूरो)। प्लान के तहत यह चेकिंग सभी मुख्य चौराहों व तिराहों एवं बैरियर पर लगाई जाएगी। एसएसपी द्वारा दिए गए आदेश में हिदायत दी गई है कि चेकिंग के दौरान कोई भी जवान बुजुर्गों और महिलाओं को रोककर चालान काटकर परेशान नहीं करेंगे। 'ऑपरेशन चक्रव्यूहÓ में सिर्फ 18 से 30 वर्ष उन युवाओं को टारगेट किया जाएगा जो बगैर हेलमेट या बाइक पर तीन सवारी बेवजह घूम रहे होंगे। चेकिंग के दौरान पास में तमंचा या नशीला पदार्थ मिलने पर अभियुक्त जेल भी भेजे जाएंगे। जिले के बार्डर की सभी चौकियों और चेक पोस्ट के जवानों को भी खास हिदायत दी गई है। कहा गया है कि वह दूसरे जनपदों व प्रदेशों से जिले में दाखिल होने वाली गाडिय़ों या लोगों की चेकिंग करें। यह सुनिश्चित करें कि बगैर चेकिंग बार्डर से जिले में कोई भी गाड़ी वाला प्रवेश नहीं कर पाए।
सभी दो जगह करेंगे पैदल गश्त
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान सभी थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक व क्षेत्राधिकारी कम से कम 40 मिनट का समय अतिरिक्त निकालेंगे। इस समय का उपयोग वह पास के दो सबसे ज्यादा भीड़ वाले बाजार या स्थलों पर पैदल गश्त करेंगे। प्रति एक स्थान पर बीस मिनट की वह चेकिंग करेंगे। एसएसपी ने कहा कि सीसीआर द्वारा चेकिंग के परिणाम की सूचना रात दस बजे तक हर हाल में उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अभियान में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन चक्रव्यूह एक खास तरह का अभियान है। इसके जरिए क्राइम कंट्रोल में काफी मदद मिलेगी।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज