प्रयागराज (ब्यूरो)। आरओ/एआरओ में चयन के लिए प्री और मुख्य परीक्षा हो चुकी है। एआरओ के लिए टाइपिंग टेस्ट भी 11 से 14 अक्टूबर तक हो चुका है। इसमें साक्षात्कार नहीं होता है। अब इसका अंतिम चयन परिणाम आने वाला है। चूंकि यूपी पीसीएस, बिहार पीसीएस, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि की परीक्षाओं में सफल होने वाले कई अभ्यर्थी आरओ/एआरओ की मुख्य परीक्षा तक पहंचे हैं। हाल ही में इन परीक्षाओं का परिणाम आया है और कइयों का चयन हुआ है। अगर उनका आरओ/एआरओ में भी चयन हो जाएगा तो वह एक ही पद पर ज्वाइन करेंगे और दूसरा खाली रह जाएगा। ऐसे में कई प्रतियोगी छात्रों ने अपील किया कि जिनका कहीं और चयन हो गया है, वह यहां से अभ्यर्थन वापस ले लें तो दूसरे अभ्यर्थी को नौकरी मिल जाएगी। प्रतियोगी छात्रों की मांग को देखते हुए 22 अक्टूबर को यूपीपीएससी ने नोटिस जारी किया कि जिन अभ्यर्थियों का किसी अन्य पद पर चयन हो गया है, वह आरओ/एआरओ से अभ्यर्थन वापस ले सकते हैं। इसका असर भी हुआ और पीसीएस-2021 में 8वीं रैंक पाए विवेक कुमार सिंह ने अपना अभ्यर्थन वापस ले लिया। ऐसे ही नायब तहसीलदार के पद पर चयनित राजीव सिंह, अजय कुमार, विपिन श्रीवास्तव, रविकांत, सर्वज्ञ अग्रवाल, राहुल, सुरेश कुमार, तोताराम, वेद प्रकाश सिंह, सुधीर यादव, नेहा सिसोदिया, यामीन अहमद आदि ने अभ्यर्थन वापस ले लिया है। इस परीक्षा के जरिए आरओ/एआरओ के 354 पदों पर नियु1ित होनी है। आयोग ने मार्च 2021 में इन पदों के लिए भर्ती शुरू की थी। इसकी प्री परीक्षा में 2,74,702 अभ्यर्थी बैठे थे। उसमें से 4,830 अभ्यर्थी सफल हुए और 24 से 26 अप्रैल तक मुख्य परीक्षा दिए। अब इसमें से रि1त पद के सापेक्ष अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित किए जाएंगे।