प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बीएचएस मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में आरएनपी पीजी कॉलेज के विकल्प झा व अबुजर खान ने और इविवि के अंकित चौधरी ने गोल किया। आरएनपी पीजी कॉलेज के विकल्प झा को लव श्रीवास्तव की स्मृति में मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। मैच से पहले मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस बालाकृष्ण नारायण एवं विशिष्ट अतिथि नारायण जी गोपाल ने परिचय प्राप्त किया।
टाइब्रेकर में हुआ फैसला
दूसरे मैच में शुआट्स और बीएचएस का मुकाबला गोलरहित बराबर रहने पर टाईब्रेकर हुआ जिसमें बीएचएस के अजय किसपोटा, लाल फकमोया, पंकज, सुजीत ने और शुआट्स के ऋषभ ने गोल किया। बीएचएस के गोलकीपर आकाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच से पहले मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी शाहिद कमाल खान ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के महासचिव विनोद कांत एवं आयोजन सचिव कुश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। मैच में हाजी मुनव्वर अली, रमेश जैसल, मनोज तिवारी, महेश कुमार एवं मेहरुद्दीन खान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर बिप्लब् घोष, शादाब रज़ा, वीर प्रताप सिंह, अनुराग सिंह, राजेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।