प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गंगा और यमुना का जलस्तर में तेजी से बढ़ाव जारी है। कोढ़ में खाज बन गयी सुबह हुई बारिश। इसका नतीजा यह हुआ कि शहर के निचले और कछारी इलाकों की तरफ पानी पहुंच गया। करेली से लेकर मुंडेरा मोहल्लों में कहीं नदी का पानी परेशानी लेकर पहुंचा तो कहीं नाला चोक कर जाने से लोगों की नार्मल रुटीन डिस्टर्ब हो गयी। इस चक्कर में बच्चे स्कूल नहीं पाये। शिक्षकों और ऑफिस जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई। तमाम दुकानें पानी घुस जाने के चलते खुल नहीं सकीं।

ताकी नदी का पानी शहर में न पहुंचे
ऑफिशियल डाटा के अनुसार गंगा और यमुना दोनो नदियों का जलस्तर चार सेमी। प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा था। बुधवार को सुबह जलस्तर बढऩे पर गंगा नदी का पानी बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर के भीतर प्रवेश कर दिया। हनुमान जी को स्नान कराने के लिए गंगा नदी के पहुंचने के मौके पर मंदिर प्रबंधन की तरफ से विशेष आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिये गये हैं। अब इस प्रिमाइस में किसी को जाने की अनुमति पानी उतरने के बाद ही दी जायेगी। उधर, बाढ़ का पानी शहर में प्रवेश न हो इसको ध्यान में रखते हुए बक्शी बांध और मोरी स्थित स्लूज गेट बंद कर दिया गया है। अब पंपों के माध्यम से अल्लापुर का पानी नदी में छोड़ा जाएगा।

अल्लापुर की तरफ रहेगा खतरा
बता दें कि स्लूज गेट से शहर का पानी एसटीपी में भेजा जाता है। गेट बंद होने के बाद होने वाली भारी बारिश का असर अल्लापुर और उससे लगे मोहल्लों में देखने को मिल सकता है। बाढ़ का खतरा बढऩे पर जलकल विभाग ने सभी पंङ्क्षपग स्टेशनों को अलर्ट कर दिया है। बारिश होने पर तत्काल पंप चलाने का सख्त निर्देश दिया गया है। बख्शी बांध का स्लूज गेट मंगलवार को रात में बंद किया गया था। बुधवार को सुबह सात बजे मोरी का स्लूज गेट बंद किया गया। जलकल विभाग की टीम अधिशासी अभियंता संघ भूषण के साथ पंङ्क्षपग स्टेशनों का निरीक्षण करती रही। इसी तरह से नदियों का जलस्तर बढ़ता रहेगा तो चाचर नाले का भी स्लूज गेट भी बंद किया जा सकता है।

करेली में सैकड़ों ने छोड़ा घर
बाढ़ का कहर पुराने शहर के करेली, करेलाबाग के कई इलाकों में बढऩे लगा है। करेली में इस्लाम नगर, गड्ढा कालोनी, ऐनउद्दीनपुर, जे के कालोनी, गौस नगर समेत निचले इलाकों में बाढ़ का प्रकोप धीरे धीरे बढ़ रहा है। बुधवार को कई इलाकों में अफरा तफरी का माहौल था। निचले इलाकों में रहने वाले लोग अपने घरों का समान ऊपरी मंजिल पर पहुचाने लगे। सुबह जब लोगों की नींद ठीक से खुल पाती उससे पहले ही गुटने से ऊपर तक पानी लोगों के घरों में पहुंच गया था।

प्रभावितों की मदद में लापरवाही
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश यादव समेत पार्टी के पदाधिकारी नेताओं के समूह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर बाढ़ से बचाव के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। कहा कि बाढ़ पीडि़तों की सहायता में अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रवक्ता हसीब अहमद ने स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मी, पशुपालन विभाग, पूर्ति विभाग, जल निगम, बिजली विभाग की टीम को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किये जाने व जल निगम द्वारा पेय जल टैंककर से आपूर्ति किये जाने कि मांग की है। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने बाढ़ की चपेट में आये इलाकों में मेडिकल टीम लगाने की मांग की।

कई स्कूलों में हो गया रेनी डे
बुधवार सुबह हुई मूसलाधार वर्षा से कई स्कूलों में भी रेनी भी घोषित कर दिया गया। बड़ी संख्या में बच्चे भी स्कूल नही पहुंचे। कई सरकारी कार्यालयों में बारिश का पानी घुस गया। जिससे कामकाज प्रभावित हुआ। अल्लापुर, करेली, मधवापुर, लूकरगंज, खुल्दाबाद, बघाड़ा सहित तमाम एरिया में बारिश का पानी घुटनों तक भर गया। मेडिकल चौराहा रामबाग पुल के नीचे जबरदस्त जलभराव रहा। निरंजन डाट पुल पर भी यही हाल देखने को मिला। इलाहाबाद हाईकोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय अंबेडकर भवन में जलभराव हो जाने से कामकाज प्रभावित हुआ। मुंडेरा स्थित आरटीओ कार्यालय में भी भीतर पानी भर जाने से कर्मचारी आफिस से बाहर निकल आए। विकास भवन के कई कमरों में बारिश का पानी भर जाने से कामकाज प्रभावित रहा। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में भी दिक्कतें पेश आईं।

गंगा का जलस्तर
फाफामऊ 78.91
छतनाग 81.32
यमुना का जलस्तर
नैनी 81.82
(यह आंकड़ा बुधवार शाम चार बजे तक का है। नदियां 4 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही थीं)

बाढ़ का पानी शहर में प्रवेश न हो इसको ध्यान में रखते हुए स्लूज गेट बंद किया गया है। इसी तरह से जलस्तर बढ़ता रहेगा तो आने वाले दिनों में जरूरत के अनुसार चाचर नाले का भी गेट बंद किया जाएगा। पंङ्क्षपग स्टेशनों पर मोटर नियमित चलाने का निर्देश दिया गया है। ताकि जलभराव न हो।
कुमार गौरव
महाप्रबंधक,जलकल विभाग

नाला चोक कर जाने से मेरे घर के भीतर तक पानी घुस आया् बाथरूम किचन तक में पानी था। सुबह न पत्नी स्कूल जाने के लिए तैयार हो पायीं औच् न बच्चे को तैयार होने का मौका मिल पाया। बेहद खराब स्थिति थी सुबह।
धनंजय सिंह पटेल
अध्यक्ष मुंडेरा व्यापार मंडल