जिले में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर घटने के बजाय बढ़ने लगी है। बुधवार को यह संख्या 19 पर पहुंच गई। एक दिन पहले यह संख्या 17 पर अटकी थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियां का कहना है कि लोगों को अभी भी होशियार हो जाना चाहिए। क्यों कि कोरोना गया नही है और हमारे बीच मौजूद है। अगर हम मास्क नही लगाएंगे और सोशल डिसटेंसिंग का पालन नही करेंगे तो कोरोना के मामले फिर से बढ़ सकते हैं जो चिंता का विषय बर सकता है।

बीस लोग हुए डिस्चार्ज

इस बीच बुधवार को कुल 20 लोग कोरोना से डिस्चार्ज हो गए। इनमें से दो मरीज अस्पताल से और 18 मरीज होम आइसोलेशन से फ्री किए गए। एक भी मौत दर्ज नही की गई। कुल 7981 लोंगों का कोरोना सैंपल लेकर जांच की गई।

नौ हजार से अधिक को लगी वैक्सीन

इस बीच बुधवार को कुल 9736 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई और इसमें से दूसरी डोज वाले लाभार्थियों की संख्या 827 रही। वहीं जिले में अब तक 704747 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि सेकंड डोज वालों की संख्या एक लाख 26 हजार से अधिक हो चुकी है। जिले में इस समय वैक्सीन की 29200 डोज बची है।