प्रयागराज (ब्‍यूरो)। 24 बसों में से पहले दिन 15 बसों का संचालन किया जाना है। यह बसें पूरी तरह एयर कंडीशंड हैं और इनका किराया काफी कम रखा गया है। पहले दिन केवल दो रूट पर बसों को चलाया जाना है। इनका किराया तय हो चुका है। बता दें कि पूर्व में ही पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इन बसों का ऑनलाइन लोकार्पण किया जा चुका है और अब महज झंडी दिखाने का काम रह गया है। जिसके लिए कार्यकम में सांसद, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, कमिश्नर संजय गोयल और डीएम संजय कुमार खत्री मौजूद रहेंगे।

दस से 50 रुपए है किराया

बसों के संचालन को लेकर पब्लिक में जबरदस्त उत्साह है। चार्जिंग स्टेशन बनने में देरी होने की वजह से इन बसों को देर से चलाया जा रहा है। बुधवार की देर रात तक उद्घाटन की तैयारी की जाती रही। स्टेशन व बस को फूल व गुब्बारों से सजाया गया है। पहली बस शांतिपुरम के लिए रवाना होगी। इलेक्ट्रिक बसों का न्यूनतम किराया दस रुपये है और अधिकतम किराया 50 रुपये है। बस में बैठने के बाद तीन किलोमीटर की दूरी तय करने पर यात्री को दस रुपये देने होंगे।

किराया सूची

दूरी किमी किराया

0-3 -10 रुपए

3-6 - 15 रुपए

6-10 - 20 रुपए

10-14 -25 रुपए

14-19 - 30 रुपए

19-24 - 35 रुपए

24-30 -40 रुपए

30-36 -45 रुपए

36-42 - 50 रुपए

फैक्ट फाइल

- प्रयागराज में कुल 50 इलेक्ट्रिक बस आनी हैं।

- कुल पांच रूटों पर इन बसों को चलाया जाना है।

- गुरुवार को सिर्फ दो रूटों पर ही बसों का संचालन शुरू होगा।

- न्यू शांतिपुरम से रेमंड - दूरी 29 किलोमीटर- 12 बस (गुरुवार से) यात्रा में समय 90 मिनट ।

- त्रिवेणीपुरण से पूरामुफ्ती - दूरी 31 किलोमीटर- 13 बस (गुरुवार से) यात्रा में समय 90 मिनट ।

- प्रयागराज जंक्शन से लालगोपालगंज - दूरी 42 किलोमीटर

- बैरहना से शंकरगढ़ - दूरी 42 किलोमीटर

- सिविल लाइंस बस स्टेशन से प्रतापपुर - दूरी 40 किलोमीटर

इन बसों से होगा फायदा

यह बसें बिजली से चलने वाली हैं। इन्हे चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज किया जाएगा। इनसे किसी प्रकार का प्रदूषण नही फैलेगा। सबसे अहम कि यह पूरी तरह से वातानुकूलित हैं। अधिकारियों का कहना है कि 50 बसें आ जाने के बाद लोगों का सफर पूरी तरह से आसान हो जाएगा। पलक झपकते ही वह अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

पहले दिन 15 बसों का संचालन होगा। तैयारी पूरी हो चुकी है। हरी झंडी दिखाने के बाद लोग इन बसों का आनंद ले सकेंगे। किराए सूची जारी की गई है। अधिकतम किराया पचास रुपए रखा गया है।

टीकेएस बिसेन, आरएम, रोडवेज