प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रावि ने संशोधनों को वेबसाइट पर छात्रों के लिए जारी कर दिया है। छात्रों की मार्कशीट में अब आउटस्टैंङ्क्षडग, एक्सीलेंट, वेरी गुड, गुड सहित 11 विवरण दर्ज होंने। वहीं छात्रों को अब अंकों की सीमा के आधार पर ग्रेड प्वाइंट तय किया गया है। इसके साथ विवरण और लेटरग्रेड दिया जाएगा। इसके साथ ही एसजीपीए और सीजीपीए के लिए गणितिय सूत्र भी जारी कर दिया गया है। आठ या इससे अधिक सीजीपीए हासिल करने वाले छात्र को विशिष्टता के साथ प्रथम श्रेणी, 6.50 से लेकर 8 सीजीपीए के कम होने पर प्रथम श्रेणी, 5 या इससे अधिक व 6.50 से कम सीजीपीए पर द्वितीय श्रेणी तथा 4 या उससे अधिक व 5 से कम सीजीपीए पर उत्तीर्ण श्रेणी होगी।