प्रयागराज (ब्यूरो)।नगर निगम में तैनात राजस्व निरीक्षक अजय द्विवेदी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। शहर से वापस घर लौटते समय रविवार देर रात उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। इस हादसे के बाद टक्कर मारने वाला चालक कार सहित मौके से भाग निकला। पब्लिक की सूचना पर पुलिस पहुंची तो गंभीर रूप से घायल थे। परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। घटना झूंसी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर त्रिवेणीपुरम गेट के पास की है।

हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

छानबीन में झूंसी पुलिस को मालूम चला कि आनंद द्विवेदी नींबी भतकार गांव के रहने वाले थे। पिता अजय द्विवेदी नगर निगम में कार्यरत थे। बताते हैं कि अजय की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे में उनके इकलौते बेटे 25 वर्षीय आनंद द्विवेदी को नगर निगम में नौकरी मिली थी। दो बहनों में इकलौते रहे आनंद नगर निगम के पशुधन विभाग में आरआई यानी राजस्व निरीक्षक का पद मिला। परिजनों की मानें तो उससे नायब मोहर्रिर का काम लिया जा रहा था। रविवार रात वह बाइक लेकर शहर से घर जा रहे थे। त्रिवेणीपुरम गेट के पास जीटी रोड पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कार बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। जबकि गंभीर रूप से घायल आनन्द खून से तरबतर हो गए। राहगीरों की सूचना पर झूंसी थाना प्रभारी सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा तो जख्मी आनन्द की सांसें चल रही थीं। बगैर देर किए पुलिस के द्वारा उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। मिली आईडी के जरिए पहचान के बाद जानकारी पुलिस परिवार वालों को दी। परिजन इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। इलाज के दौरान आरआई ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। खबर मिली तो पुलिस के द्वारा बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों के मुताबिक डेढ़ साल पूर्व उसकी शादी ककरा गांव की मधु से हुई थी। पति आनंद की मौत से परिवार मधु सहित पूरे परिवार में कोहराम है.घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान

उसकी मौत हो गई। छानबीन में मालूम चला कि वह नगर निगम में तैनात थे। पोस्टमार्टम बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है।

वैभव सिंह, थाना प्रभारी झूंसी