प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पदोन्नत के लिए हुई विभागीय परीक्षा- 2022 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है। नौ विभागों में पदोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा 10 से 18 नवंबर 2022 तक कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए तहसीलदार पद के लिए 133 अभ्यर्थी पदोन्नत हुए हैं। ऐसे ही नौ विभागों के लिए कुल 1381 अधिकारी और कर्मचारी पदोन्नत हुए हैं। आयोग की वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।
सबसे अधिक प्रमोशन सिंचाई विभाग में
विभागीय परीक्षा के लिए आवेदन 22 मई तक
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभागीय परीक्षा 2022 का परिणाम जारी करने के साथ ही विभागीय परीक्षा 2023 के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि व्यक्तिगत या डाक के माध्यम से 22 मई तक आयोग में पदोन्नत परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस बार उत्तर प्रदेश सहकारी एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग, सिंचाई विभाग, स्टांप तथा निबंधन, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, कृषि एवं अभियंत्रण भाग दो, कृषि अभियंत्रण भाग-एक, गन्ना विभाग, राज्य रोजगार सेवा और राज्य प्रशिक्षण सेवा में अधिकारी पद पर पदोन्नति के लिए परीक्षा होगी।