टीजीटी 2016: बीएड, एमएड, पीएचडी व खेल के अंक देने में गड़बड़ी पर लिया गया फैसला
PRAYAGRAJ: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 2016 शारीरिक शिक्षा का परिणाम संशोधित किया जाएगा। चयन बोर्ड को अंक देने में गड़बड़ी होने की शिकायत मिली थी, इसका परीक्षण किया गया तो शिकायत सही निकली। उप सचिव ने वेबसाइट पर इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी है, अब जल्द ही बदला रिजल्ट जारी होगा।
सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में होनी है नियुक्ति
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों के चयन का जिम्मा चयन बोर्ड को है। टीजीटी 2016 शारीरिक शिक्षा का परिणाम चयन बोर्ड ने 19 मार्च 2020 को जारी किया था। इसमें चयन पैनल के अलावा, मेरिट सूची और कटऑफ अंक भी घोषित किए गए थे। चयनितों का कालेज आवंटन अभी नहीं किया गया है, इसी बीच चयन बोर्ड को शिकायत मिली कि अभ्यर्थियों को बीएड, एमएड, पीएचडी व खेल आदि में नियमों के अनुसार अंक नहीं दिए गए। इसकी जांच में शिकायत सही निकली। उप सचिव नवल किशोर ने शुक्रवार को इस संबंध में वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की है। इसमें कहा गया है कि शारीरिक शिक्षा विषय का संशोधित परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
टीजीटी 2016 वाणिज्य विषय का पैनल जिलों को जारी
चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2016 वाणिज्य विषय में बालक व बालिका चयन का पैनल जिलों को निर्गत कर दिया गया है। उप सचिव ने संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी किया है।