-मौसम विभाग के मुताबिक, तीन घंटे में 2.2 मिलीमीटर हुई बारिश
-मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून अब विदा लेने को तैयार
प्रयागराज
दिनभर उमसभरी गर्मी झेल रहे लोगों को रविवार शाम राहत मिली। बदरा झूमकर बरसे तो लोगों को जहां उमस से राहत मिली, वहीं शहर की सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गई। इसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। देर रात तक धीरे-धीरे बारिश होने का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार मानसून एक्सप्रेस के लौटने के कारण यह बारिश हो रही है।
रविवार को दिनभर बादलों के बीच चली आंख मिचौली से लोगों को उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। दोपहर बाद मौसम के मिजाज में बदलाव दिखाई दिया। अचानक बादलों ने आसमान पर डेरा डाल दिया। बादलों की काली छटा के बीच से इंद्रदेव प्रसन्न हो गए। तेज बारिश ने लोगों को दिनभर की उमस से राहत दी। झमाझम बारिश होने पर शहर की सड़कें लबालब हो गई। नालों से बारिश का पानी न निकलने के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया। अचानक तेज बारिश होने के कारण जगह-जगह पर रुक लोगों को मजबूरी में जलभराव से होकर गुजरना पड़ा। गालियों में जलभराव होने के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी हुई। देर शाम तक लोगों को जलभराव की समस्या झेलनी पड़ी। झमाझम बारिश होने के बाद देर रात तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। मौसम विज्ञानी ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव आएगा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो अधिक है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो अधिक है। शाम साढ़े पांच से रात साढ़े आठ बजे तक 2.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर एचएन मिश्रा के मुताबिक अब मानसून का असर धीरे-धीरे कम होगा। बारिश भी अपने अंतिम चरण में है।
दो घंटे की बारिश में कई मोहल्लों में जलभराव
रविवार शाम हुई बारिश की वजह से कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। निरंजन डाट का पुल के नीचे, स्टेशन रोड, सीएमपी डाट का पुल, म्योहाल और लोक सेवा आयोग चौराहा, मिश्र भवन चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा, मधवापुर सब्जी मंडी, अल्लापुर में बजरंग चौराहा समेत शहर के कई स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।