प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने पीडब्लूडी, सेतु निगम, यूपी सिड़को, यूपीपीसीएल, यूपीआरएनएसएस, आवास-विकास परिषद, सीएण्डडीएस, राजकीय निर्माण निगम आदि की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है, वे सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण हो। किसी भी दशा में रिवाइज इस्टीमेट की स्थिति न होने पाये।

अनिवार्य थर्ड पार्टी जांच
डीएम ने पूर्ण हुए भवनों/निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच अनिवार्य रूप से कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि मानक के अनुसार ही सभी कार्यों के पूर्ण होने के बाद हस्तातंरण की कार्यवाही पूर्ण हो, इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य जिस विभाग से सम्बंधित हो, उनके विभागीय अधिकारियों को भी आगामी बैठक में उपस्थित रहकर निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके है और यदि उनमें कुछ कमियां रह गयी है, तो उन्हें अविलम्ब दूर कराकर उसकी हस्तांतरण की कार्यवाही सम्पादित की जाये। आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा करते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि समय सीमा के अन्तर्गत शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया, तो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।