प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रो। रोजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में नये सत्र के आरंभ होने पर बुधवार को 'उद्बोधनÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो। अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण अध्यापन, समाज उपयोगी अनुसंधान यूनिवर्सिटी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम का यूनिवर्सिटी परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में किया गया।


कुलपति ने कहा कि यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से होना चाहिए। जिससे कि विद्यार्थी पुस्तकालय में रखी किताबों का अधिक से अधिक उपयोग कर सके। इसी के साथ छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु उनके लिए अकादमिक, सांस्कृतिक और खेलकूद की विविध प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जानी चाहिए।

सभी का योगदान जरूरी
कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के चतुर्दिक विकास के लिए सभी का योगदान जरूरी है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर भी समाज उपयोगी कर्तव्यों का निर्वहन करती है। इसके लिए वो आंगनबाड़ी केंद्रों, क्षयरोगियों एवं एक ग्राम उनके बहुमुखी विकास के लिए गोद लेने का संकल्प लिया है। सत्र आरंभ कार्यक्रम में डीन ऑफ आर्टस, डीएसडब्ल्यू, कुलसचिव, वित्ताधिकारी तथा परीक्षा नियंत्रक ने भी अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन कुलानुशासक डॉ। अविनाश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सारे शिक्षक और अधिकारी गण मौजूद रहे।