प्रयागराज (ब्यूरो)। वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन कराने की मांग को लेकर 14 फरवरी 2022 से छात्रों द्वारा आंदोलन शुरू किया गया था। तहरीर में कहा गया है कि इस दौरान कुछ छात्रों द्वारा परिसर के अंदर पठन-पाठन के कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया। शांत रहने वाला एरिया कुलपति कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन के जरिए महौल अशांत करने व अराजकता व्यक्त करते हुए दूसरे छात्रों को भी पढ़ाई नहीं करने के लिए उकसाया गया। कहा है कि 25 मार्च की दोपहर अमित कुमार पांडेय, अजय सिंह उर्फ सम्राट, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल, सत्यम कुशवाहा व शिवबली यादव आदि के भड़काने पर हरिओम यादव, मो। सैफ, पवन शर्मा एवं तीन अन्य छात्रों ने आत्मदाह के इरादे से प्रदर्शन के दौरान खुद पर पेट्रोल व केरासिन डाल लिया।
बन गया भय और भगदड़ का माहौल
यह देख मौके पर रहे पुलिसकर्मियों को व यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों किसी तरह उन्हें आत्मदाह से रोककर हटाया गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी परिसर में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। दूसरे छात्रों में भगदड़ की स्थिति बन गई। यूनिवर्सिटी के कुलानुशासक की इस तहरीर व आरोप पर कर्नलगंज पुलिस ने अमित कुमार पांडेय, अजय सिंह उर्फ सम्राट, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल पटेल, सत्यम कुशवाहा, शिवबली यादव, मो। सैफ, पवन शर्मा एवं एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तहरीर के आधार पर आरोपित छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच के बाद आरोपितों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
विश्वजीत सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज