प्रयागराज (ब्‍यूरो)। माफिया अतीक के भाई अशरफ के फरार साले जैद मास्टर समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं में पूरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विवाद जमीन को लेकर है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
पुश्तैनी जमीन पर कब्जे का आरोप

पूरामुफ्ती थानांतर्गत अहमदपुर असरौली निवासी रुहुल अमीन के पुत्र इश्तियाक अहमद ने पूरामुफ्ती पुलिस को तहरीर दी। बताया कि हटवा में उनकी पुश्तैनी जमीन है, जिसकी कीमत लाखों में है। पिछले दस वर्षों से उस जमीन पर प्रधान शिबली, अशरफ के साले जैद मास्टर समेत अन्य ने जबरन कब्जा कर रखा है। कई बार उसने जमीन को खाली कराने की कोशिश की, लेकिन उसे धमकाया गया। उसका आरोप है कि 13 मई की सुबह वह ट्रैक्टर लेकर जमीन पर पहुंचा। इसी बीच कई लोग आ गए और उस पर हमला कर दिया। तमंचे से उस पर फायर किया गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। हमलावरों ने कहा कि अब सरकार के बल पर जमीन लेना चाहते हो, इतनी हिम्मत कहां से आ गई। भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। विरोध करने पर हमलावरों ने दौड़ाकर पीटा और गोली मारने की कोशिश की। पुलिस ने उसकी तहरीर पर हटवा निवासी अशरफ के साले जैद मास्टर, झुर्री, सैफी, शिबली प्रधान को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसीपी वरुण कुमार का कहना है कि जैद मास्टर के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी। शेरवानी इंटर कालेज सल्लाहपुर में जैद मास्टर इतिहास विभाग का प्रव1ता है। पिछले दिनों कालेज प्रबंधन ने उसे निलंबित कर दिया था।