प्रयागराज (ब्यूरो)। हाईकोर्ट के अधिवक्ता शुभम अग्रवाल के पत्र में पुलिस द्वारा सार्वजनिक सड़क को जंक यार्ड में तब्दील करने की शिकायत की। चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की बेंच ने जनहित याचिका कायम कर सरकार को नोटिस जारी की। इसे अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने स्वीकार किया। पत्र में दुर्घटना और अपराध में जब्त वाहनों को सड़क पर रखकर अतिक्रमण को राष्ट्रीय क्षति बताया गया है और कहा गया है कि पुलिस के पास ऐसे जब्त वाहनों को डंप करने के लिए जगह उपलब्ध नहीं होने से सड़कों पर बेतरतीब वाहन रखे गये हैं। पत्र में सरकार को इस संबंध में उचित कदम उठाने का समादेश जारी करने की मांग की गई है।
बाक्स
अधिवक्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी
इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता आशीष कुमार मिश्र केंद्र सरकार के अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं। मूल रूप से भदोही निवासी आशीष कुमार मिश्र व आरके जायसवाल सहित 12 अन्य लोगों को केंद्र सरकार का अधिवक्ता नामित किया गया है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद की प्रयागराज स्थित प्रधानपीठ में आठ और लखनऊ बेंच में चार अधिवक्ताओं को अधिवक्ता नामित किया गया है। दिलीप कुमार पांडेय, अजीत कुशवाहा, मयंक प्रजापति, पवन कुमार राय, शशि भूषण मिश्र, सर्वेश सिंह, आदित्य मालवीय, अभिषेक द्विवेदी, आकाश यादव, आतिफ अहमद, सत्यदेव वर्मा आदि ने आशीष मिश्र को बधाई दी है।