प्रयागराज (ब्यूरो)।- एक जून से नए नैनी पुल (श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेतु) की दो लेन के मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद पुल को एक तरफ से बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान एक ओर से ही यातायात चालू रहेगा। यह मरम्मत कार्य 15 जुलाई तक खत्म किए जाने की समय सीमा तय की गई है। जिसके बाद लगातार जाम के झाम से जूझ रहे शहरवासियों की समस्या में इजाफा होना लाजमी है। ऐसे में राहत की बात यह है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अवकाश सत्र यानि जून में ही मरम्मत का काम समाप्त कर सकता है
केवल दो लेन पर चालू रहेगा यातायात
नए नैनी पुल में कुल चार लेन हैं। जिसमें दो लेन रीवा रोड से प्रयागराज व दो लेन प्रयागराज से रीवा रोड की है। जिसमें मरम्मत कार्य के दौरान रीवा रोड से प्रयागराज आने वाली दो लेन पूरी तरह से बंद रहेगी। वहीं यातायात के लिए दो लेन ही उपलब्ध रहेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मरम्मत कार्य के दौरान पुराने नैनी पुल का उपयोग करने की सलाह दी है। इसके अलावा पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश एक जून से 15 जुलाई तक बंद रहेगा। जिसके लिए यातायात विभाग अब रूट डायवर्जन की कार्य योजना तैयार कर रहा है।