प्रयागराज (ब्‍यूरो)। न्यूरो से जुडी बीमारियों के इलाज में समय और पैसा दोनों बहुत खर्च होता है। मरीज आसानी से ठीक भी नही होता। इसी को देखते हुए एएमए (इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन) की ओर से 7 मई को न्यूरोलाजी से जुड़ी प्रदेश स्तरीय काफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें यूपी के कई बड़े न्यूरोलाजिस्ट उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वह न्यूरो संबंधित बीमारियों की पहचान और इलाज पर अपना अनुभव साझा करेंगे। साथ ही इलाज की नवीनतम विधियों पर भी चर्चा करेंगे।

ज्ञान साझा करने से मिलेगा फायदा
इस संबंध में शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्र ंस की। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। सुबोध जैन बताया कि इस कांफ्र ंस का टॉपिक न्यूरोलॉजी-हेमटोलॉजी अपडेट 2023 रखा गया है। यह कांफ्र ंस महाराणा प्रताप चौराहा स्थित एएमए के हॉल में आयोजित होगी। बताया कि दोपहर दो बजे से शुरू होने वाली कांफ्रेंस में अनुभवी डॉक्टर्स अपना व्याख्यान देंगे। जिसका फायदा दूसरे डॉक्टर्स को होगा। वह इलाज की विधियों के बारे में जानेंगे और उससे मरीजों को भी लाभ देंगे।

ये डॉक्टर्स होंगे शामिल
एएमए के सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता ने बताया कि कांफ्रेंस में बीएचयू वाराणसी, लखनऊ, नई दिल्ली, जबलपुर जैसे शहरों से सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर आ रहे हैं। लखनऊ पीजीआई में न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। पवन कुमार वर्मा का पहला व्याख्यान होगा। वह ब्रेन इंजरी के इलाज को लेकर नई गाइडलाइन आदि के बारे में जानकारी देंगे। बीएचयू (एनेस्थेसिया डिपार्टमेंट) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। निमिषा वर्मा भी पेन मैनेजमेंट पर संबोधित करेंगी। साथ ही एम्स नई दिल्ली के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ। अचल श्रीवास्तव, एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर के न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी वाईआर यादव व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। जितिन बजाज भी हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही कई नामचीन नाम भी इस कांफ्रेंंस में शामिल होने जा रहे हैं।