प्रयागराज (ब्यूरो)। तीन दिवसीय सोलो शो टाइम एंड स्पेस चित्रकला प्रदर्शनी के मौके पर करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी में एक एक दिवसीय नेशनल आर्टिस्ट वर्कशॉप आयोजित किया गया। वर्कशॉप में नन्हें कलाकारों संग बड़े चित्रकार भी शामिल हुए। चित्रकारों ने बनारस के घाट, प्रकृति चित्र, उत्कृष्ट कंपोजिशन के साथ मॉडर्न आर्ट को कल्पना के सहारे कैनवास पर उकेरा।
मिला पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट
दिल्ली से आए कलाकार वीरेंद्र कुमार की पेंटिंग एग्जीबिशन के तीसरे दिन एक एक दिवसीय नेशनल आर्टिस्ट वर्कशॉप में वीरेंद्र कुमार (दिल्ली), कासीम फारुकी, रवींद्र कुशवाहा, निसार अहमद, डॉ जाहेदा खानम, राजेंद्र कुमार भारती, तलत महमूद, जफ़ऱ अली (मुंबई), राजेश सिंह, अरबिया इसरार, अहमद अज़ीज़ ख़ान (कानपुर), हीरा सिद्दीकी, नबीहा इस्लाम, शोविज़ा फरीद, इरम फातिमा, इकरा जफर, सुमैया अख्तर, सूबीया फारुकी, अहमद अरहम, समरीन सिद्दीकी, जारा अंसारी, पावनी बक्शी, आदिना फातिमा, रुशदा हरीम, आस्था यादव, आद्धा श्री, मुसाब आदिल, यशी श्रीवास्तव, अल्पना सरकार, फातिमा एवं हुमैरा आदि शामिल हुए। खानम आर्ट गैलरी की तरफ से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी पार्टिसिपेंट को सर्टिफिकेट एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। दिसंबर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शन के मौके पर सभी सम्मिलित कलाकारों को कैटलॉग भी दिया जाएगा।