पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला, रखी अपनी बात

पार्षदों ने बताया कि रसूलाबाद स्नानघाट से लेकर शिवकुटी, सलोरी, संगम के तट पर गंगा किनारे जलकुम्भी लगी हुई है। इसे तत्काल हटवाना बेहद जरूरी है।

पार्षद एवं नगर निगम निगरानी कमेटी के सदस्य मुकुंद तिवारी एवं कार्यकारिणी सदस्य एवं निगरानी कमेटी के सदस्य कमलेश तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। दोनों सदस्यों ने बताया कि रसूलाबाद स्नानघाट से लेकर शिवकुटी, सलोरी, संगम के तट पर गंगा किनारे जलकुम्भी लगी हुई है। इसे तत्काल हटवाना बेहद जरूरी है। इसमें जलीय खतरनाक जीव भी हो सकते हैं। डीएम ने महाप्रबंधक गंगा प्रदूषण से फोन पर वार्ता की और निर्देश दिया कि मौके पर निरीक्षण कर अविलम्ब जलकुम्भी हटवाने की काररवाई करें।

पालीथिन जब्त, 25000 जुर्माना

नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुधवार को टीपीनगर पुलिस चौकी के पास एक ट्रक में भरी प्रतिबंधित पालीथिन जब्त किया। पकड़ी गयी पालीथिन करीब 15 सौ किलो थी। प्रवर्तन दल ने 25 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला और जब्त की गयी पालीथिन को बसवार प्लांट भेज दिया। साथ ही ट्रक को असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के हवाले कर दिया।