प्रयागराज (ब्यूरो)।

इनका रखना होगा ध्यान

1- सबसे पहले डिलीवरी मैन की पहचान की पुष्टि उसके आई कार्ड के जरिए करें।

2- उसके पास मौजूद कैश मेमो देखें कि आपका सिलेंडर है या नही।

3- सिलेंडर का तत्काल वेट चेक कराया जाना चाहिए।

4- डिलीवरी मैन के पास मौजूद मशीन से सिलेंडर का लीकेज चेक कराना जरूरी।

5- दूसरी मशीन से सिलेंडर में लगे वाशर का लीकेज चेक कराया जाना चाहिए।

6- अगर कैश नही है तो डिलीवरी मैन के पास मौजूद ऑल क्यू आर कोड की सहायता से ऑनलाइन भुगतान करना चाहिए।

7- पेमेंट करने के बाद अपना एक्स्ट्रा रिवार्ड लेना कतई नही भूलना चाहिए। रिवार्ड में मिली मनी को कहीं भी यूज किया जा सकता है।

ब्लास्ट प्रूफ है कम्पोजिट सिलेंडर

आईओसी के नए वैरिएंट कम्पोजिट सिलेंडर के बारे में इस मौके पर बताया गया। बताया कि यह फाइबर से बना है और देखने में आकर्षक है। इसमें दस किलो एलपीजी रिफिल होती है। किसी भी हालत में यह ब्लास्ट नही करेगा। पूरी तरह से यूज में सेफ है। इतना हल्का है कि महिलाएं इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। जिसकी कीमत 752 रुपए बताई गई है। इसके अलावा बताया गया कि पांच किलो का सिलेंडर महज एक आई डी प्रूफ दिखाकर लिया जा सकता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद रहे। बताया गया कि सिलेंडर लेने के बाद अपना फीडबैक देना कतई न भूलें।

मौके पर वितरित हुआ कनेक्शन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईओसीएल के यूपी राज्य कार्यालय के जीएम एलपीजी केएम ठाकुर और वरिष्ठ प्रबंधक एलपीजी बीना सिंह ने 5 कम्पोजिट और 5 एफटीएल सिलेंडर ग्राहकों को वितरित किया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्री डिलीवरी चेक कराने से दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है। कार्यक्रम का संचालन आईओसी के अधिकारी सर्वग्य श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन फेडरेशन के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, महामंत्री मोहित मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह, मंत्री सुरेंद्र जायसवाल, प्रवीन राय, जितेंद्र सिंह, श्रीकृष्ण मिश्रा, पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।