प्रयागराज (ब्यूरो)। कर्नलगंज एरिया के कचहरी रोड निवासी आशीष खरे अविवाहित है। वह अपने मकान के दूसरे फ्लोर पर स्थित चार रूम छात्राओं को सस्ते में किराए पर दिया करता था। हाल ही में एक छात्रा द्वारा उसके यहां किराए पर रूम लिया गया था। रूम लेने के बाद वह शिफ्ट होने के दूसरे दिन स्नान के लिए बाथरूम में गई। बताते शावर में पानी नहीं आ रहा था। छात्रा यह सोच कर शावर को हिला दी कि शायद उसमें कुछ फंसा होगा। शावर हिलाते ही थोड़ा पानी तो आया पर पानी के साथ एक स्पाई कैमरा भी फर्स पर गिर पड़ा। यह स्पाई कैमरे को देखते ही छात्रा के होश उड़ गए। उसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा आशीष को पकड़ कर छानबीन की गई थी। पुलिस की पैरवी कमजोर होने के कारण कोर्ट से उसे सेमडे जमानत मिल गई थी। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस की किरकिरी होने लगी। इसी बीच आशीष के यहां काफी पहले रहने वाली छात्रा ने भी कर्नलगंज में ही उसके खिलाफ मुकदमा लिखा दिया। इस छात्रा का आरोप था कि आशीष फोन करके उससे अश्लील बातें करके परेशान करता है। इस केस में फिर आशीष को पुलिस गिरफ्तार करके जेल कोर्ट के सामने पेश कर दी। कोर्ट ने इस दफा आशीष को जेल भेज दिया। जेल भेजे गए आशीष को रिमांड पर लेने के लिए कर्नलगंज पुलिस की ओर से कोर्ट में अर्जी दी गई थी। अर्जी पर सुनवाई करते हुए पर अदालत ने आशीष को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस को नौ और दस जून की डेट दी है। पुलिस का कहना है कि निर्धारित तारीख नौ जून को आशीष को रिमांड पर लेकर दस जून तक पूछताछ की जाएगी।
जेल भेले गए अभियुक्त आशीष को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से डेट मिल गई है। अब निर्धारित डेट पर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अजीत सिंह चौहान, सीओ कर्नलगंज