सीडीओ ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की बैठक
प्रयागराज- विकास भवन सभागार में मंगलवार को सीडीओ सीपू गिरि ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ जागरूकता बैठक की। जिसमें धर्मगुरुओं से अपील की गई कि वह मुस्लिम समुदाय से कोविड की संभावित तीसरी लहर के चलते कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के इंजीनियर फुरकान अहमद ने बताया कि हमें अपने साथ आस पड़ोस के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने टीकाकरण के महत्व को समझाया।
सात लाख लोगों ने ही लगाया है टीका
यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक ने बताया कि जिले में चालीस लाख लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। जबकि इसके सापेक्ष अब तक केवल सात लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है। कहा गया कि मुस्लिम समुदाय को टीकाकरण के लिए मीटिंग व मस्जिद से जागरुक किया जाए। सीडीओ ने कहा कि पहली लहर के बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण कराने से हम दूसरी लहर में कोरोना से लड़ सके हैं। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर से पहले हमारे पास डेढ़ से दो माह का समय है। ऐसे में धर्मगुरुओं और मदरसा के प्रधानाचार्यो को चाहिए कि वह अपने समुदाय से वैक्सीनेशन की अपील करें।