प्रयागराज (ब्‍यूरो)। त्योहारों के दौरान सामाजिक सौहार्द, एकता, भाईचारा, आपसी समन्वय बढ़ाने और समाज में शांति बनाए रखने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ङ्क्षहदू और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ ही संभ्रांत नागरिक शामिल हुए, जिन्होंने सामाजिक समरसता को बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान धर्मगुरुओं से आपसी वैमनस्यता फैलाने वालों के बारे में जानकारी देने की अपील की गई।

इंटरनेट मीडिया पर नजर
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची ने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था के संबंध में बहुत सख्त है। जीरो टालरेंस की नीति के तहत अपराध व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है। अगर कोई व्यक्ति किसी गलत कार्य अथवा अवैध गतिविधियों में संलिप्त है, तो आप सभी पुलिस को सूचित करें। इससे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध समय से प्रभावी कार्यवाही हो सकेगी और सामाजिक, धार्मिक सौहार्द, आपसी भाईचारा बनाया रखा जा सकेगा। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों के बारे में भी पुलिस-प्रशासन को जानकारी दें और संदिग्ध व्यक्ति के बारे में अवगत कराएं, जिससे सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कहा कि समाज में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है, जो अपने निहित स्वार्थवश या बहकावे में आकर लोगों के बीच सामाजिक कटुता व वैमनस्यता फैलाना चाहते हैं, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो। वह सभी धर्मगुरूओं व संभ्रांत नागरिकों से अपेक्षा करते हैं कि ऐसे सामाजिक कटुता व वैमनस्यता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर पुलिस व प्रशासन को अवगत करायेें, जिससे संबंधित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सामाजिक सौहार्द को कायम रखा जा सके।

कमेंट से बचें
प्रत्येक व्यक्ति एक-दूसरे धर्म के विरूद्ध कोई ऐसी टिप्पणी न करें, जिससे कि किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे। इस दौरान ङ्क्षहदू, मुस्लिम धर्मगुरूओं ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। बैठक में डीसीपी नगर अभिषेक भारती, डीसीपी गंगापार कुलदीप ङ्क्षसह गुनावत, डीसीपी यमुनापार विवेक चंद्र यादव, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।