- जिलों में म्युचुअल तबादलों से आए टीचर्स की ज्वाइनिंग को लेकर नहीं जारी हुई गाइड लाइन
- तैनाती के लिए परेशान हैैं म्युचुअल स्थानांतरण से जिलों में आए टीचर्स
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय स्कूलों में म्युचुअल तबादलों से खाली हुई सीटों पर तैनाती के लिए शिक्षकों को अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि शासन के आदेश पर लंबे समय से अटकी म्युचुअल तबादलों की प्रक्रिया तो पूरी हो गई। साथ ही तबादलों के जरिए अपने मन पसंद जिलों में टीचर्स पहुंच भी गए। लेकिन उनके तैनाती की प्रक्रिया को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हो सकी। ऐसे में पसंदीदा जिलों में पहुंचने के बाद भी ऐसे टीचर्स को स्कूल में तैनाती के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं म्युचुअल तबादलों से खाली स्कूलों और वहां पढ़ने वाले बच्चों को भी टीचर्स के लिए इंतजार करना होगा।
नए सेशन में हो सकेगी तैनाती
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इस बारे में कोई गाइडलाइन जारी नहीं होने के कारण पूरी प्रक्रिया अटकी है। जबकि टीचर्स को इस बात का भी डर है कि अगर इसी बीच 15 मार्च से पहले पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई, तो पूरी प्रक्रिया चुनाव और रिजल्ट तक रूक जाएगी। ऐसे में म्युचुअल तबादलों से जिलों में आए टीचर्स को नए सेशन में ही स्कूलों में तैनात हो सकेगी। जबकि अन्तर जनपदीय तबादलों के जरिए जिलों में पहुंचे टीचर्स का पिछले दिनों 11,12 व 13 फरवरी को ऑनलाइन स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शिक्षकों ने अपने पसंदीदा स्कूल में ज्वाइन भी कर लिया है।
म्युचुअल तबादलों से जिले में आए 114 टीचर्स
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से किए गए म्युचुअल तबादलों के जरिए जिले को करीब 114 नए टीचर्स मिले हैं। ऐसे में इन टीचर्स बीएसए आफिस में ही अपनी हाजरी प्रतिदिन लगानी पड़ेगी।