- दो सदस्य कपड़े आदि की फेरी कर बंद व केवल महिलाओं वाले घरों का करते थे रेकी
- गैंग के चार शातिरों की ओर से इन घरों में की जाती थी चोरी, छह सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
PRAYAGRAJ: बिहार का गैंग जिले में काफी समय से एक्टिव था। गैंग के दो गुर्गे फेरी लगाते हैं। कभी साड़ी का तो कभी साबुन का। वह ज्वैलरी साफ करने का भी झांसा देते थे। घरों की रेकी का काम भी इन्हें के जिम्मे था। फेरी के वक्त वे बंद घरों को वाच करते थे। महिलाओं को देखकर वे घर के स्टेटस का अंदाजा लगाते थे। टारगेट किए गए घर में दो बार जाकर डिटेल जुटाते थे। मोहल्ले की गलियों और पूरे रास्ते का नक्शा भी यही लोग तैयार करते थे। इसके बाद गैंग के अन्य चार सदस्यों को यह सभी कुछ शेयर करते थे। यही चारो शातिर उस घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। स्नेचिंग में भी ये चारों माहिर हैं। पुलिस ने इन गैंग के सभी छह गुर्गो को पकड़कर जेल भेज दिया।
पकड़े गए शातिर चोर
पकड़े गए गुर्गो में विक्की शाहू चकदाउद नगर सब्जी मण्डी नैनी व राजेश गुप्ता करैली नैनी में किराए पर रहता था। यही वे दोनों शातिर हैं जो फेरी लगाकर रेकी करते थे। गैंग के अरुण शाह निवासी राजेंद्र कॉलोनी गोपालपुर, भागलपुर बिहार, प्रेमनगर थाना सबोर भागलपुर बिहार व दीपक कुमार निवासी मोदीनगर थाना मुजाहिदपुर जिला भागलपुर बिहार और श्रवण कुमार निवासी पचगछिया बाजार थाना गोपालपुर जिला भागलपुर बिहार के रहने वाले हैं। चारों यहां छोटे होटलों में टिके हुए थे।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पकड़ाये
एसपी सिटी ने बताया कि एसओजी प्रभारी शैलेश कुमार सिंह टीम के साथ मंगलवार सुबह भ्रमण पर थे। इन्हें मुखबिर ने बताया कि कुछ लोग चैथम लाइन रोड के बगल खाली खंडहर नुमा घर के पास खड़े हैं। वह कुछ माल बांटने की बातें कर रहे हैं। एसओजी प्रभारी टीम पूरी टीम को अलर्ट किए और खबर इंस्पेक्टर कर्नलगंज विनीत सिंह को दिए। कर्नलगंज पुलिस पहुंची तो उसके साथ एसओजी ने चारों तरफ से शातिरों को घेर लिया। गैंग के एक गुर्गे ने फायर किया, मगर पुलिस डटी रही। बचते बचाते हुए सभी छह लोगों को टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ में मालूम चला कि दो लोग घरों की रेकी करते थे। शेष चार उनके द्वारा फिक्स किए गए घरों में चोरी करते थे.मिले हुए माल को वे आपस में बांट लेते थे।
माल बरामदगी और मुकदमे
पकड़े गए गैंग के पास से पुलिस को चार सोने की अंगूठी, चार कील नाक की, दो कंगल, दो झुमका, एक बाली, एक मंगल सूत्र, एक पिस्टल व दो कारतूस, एक तमंचा एक खोखा व एक करतूस और तीन बाइक एवं एक हेलमेट चोरी के 5700 रुपये, एक कंपनी के सेल्स बुक, एक दूसरी कंपनी का कार्ड, पीतांबरी गहने सास करने वाले ब्रश आदि मिले हैं। बताया गया कि इन पर कर्नलगंज में पांच, जार्जटाउन में एक, खुल्दाबाद और सिविल लाइंस में एक-एक मुकदमें स्नेचिंग और चोरी के दर्ज हैं।
यह गैंग सिटी में काफी दिनों से एक्टिव था। गिरफ्तार किए गए गुर्गो ने शहर में कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इनके पास से चोरी के माल भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए शातिरों के पास से ज्वैलरी व कैस आदि मिले हैं।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी