प्रयागराज ब्यूरो । बिना फिटनेस संचालित वाहनों के खिलाफ आरटीओ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 376 स्कूल वाहनों समेत 421 यात्री बसों का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया है। बार-बार चेतावनी जारी करने के बाद भी इन वाहनों का फिटनेस नहीं कराया गया। इसके बाद भी यह वाहन चलते पाए जाते हैं तो इनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करते हुए वाहन मालिक व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है।
बार बार दिया गया था मौका
अधिकारियों का कहना है कि वाहन मालिकों को बार बार मौका दिया गया कि वह शासन की मंशा के अनुरूप वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र बनवा लें। शासन के अनुसार मार्ग दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अनफिट वाहनों की जांच की जा रही है। जिले में 8 से 22 जुलाई तक अभियान चलाकर स्कूल व यात्री अनफिट वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने का काम किया गया था। इस दौरान आरटीओ कार्यालय में शिविर लगाकर वाहनों की फिटनेस की गई थी। वहीं सरकार की तरफ से वाहनों के फिटनेस कराने के लिए 15 अगस्त तक तिथि बढ़ा दी गई। सात टीम का गठन करके विद्यालयों से संपर्क किया गया और उन्हें अपने वाहनों की फिटनेस कराने के लिए कहा गया। मगर लाख कोशिशों के बाद भी 797 वाहनों का पता नहीं चल सका। अंत में आरटीओ की ओर से वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया।
अनफिट स्कूली वाहन और प्राइवेट यात्री बसों के खिलाफ रजिस्ट्रेशन निलंबन की कार्रवाई की गई है। इनको पुन: संचालित पाए जाने की दशा में वाहन स्वामी या फिर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा।
राजीव चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन प्रयागराज