प्रयागराज ब्यूरो । पिछले वर्ष जनवरी माह तक 836 स्कूली वाहनों ने फिटनेस नहीं कराया तो संभागीय परिवहन विभाग ने अभियान चलाया। 76 वाहनों को सीज किया गया। अगस्त तक 82 वाहनों को छोड़कर अन्य सभी ने फिटनेस करा ली। जनवरी माह में दोबारा फिटनेस रहित वाहनों की सूची निकली गई तो पता चला कि अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर में काफी संख्या में स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है। इनकी कुल संख्या 343 है। इस तरह बिना फिटनेस के 425 वाहन मिले, जिस पर एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी ने सभी वाहन स्वामियों व स्कूल प्रबंधतंत्र को दो बार नोटिस भिजवाया। बावजूद इसके वाहनों की फिटनेस नहीं कराई गई, जिस पर इन सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन को सस्पेंड कर दिया गया।

कार्रवाई के लिए सौंपी गई लिस्ट
इन सभी 425 स्कूली वाहनों की लिस्ट तैयार कर एआरटीओ प्रवर्तन दल को कार्रवाई के लिए सौंपी गई है। इसके अलावा उन स्कूली वाहनों की भी सूची दी गई है, जिनका परमिट समाप्त हो चुका है या टैक्स बकाया है। अधिकारियों ने बताया कि अब कमर्शियल अन्य गाडिय़ों की लिस्ट भी निकाल तैयार की जाएगी। क्योंकि इसी वाहन को नियम तोडऩे पर बक्शा नहीं जाएगा।


425 स्कूली वाहनों का पंजीकरण निलंबित किया गया है। अगर यह वाहन सड़क पर चलते मिले तो सीज करने की कार्रवाई होगी। जुर्माना तक भरना पड़ेगा।
राजीव चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन