प्रयागराज ब्यूरो चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 21 अगस्त से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर आवेदन शुरू होगा। एक महीने तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उसके बाद परीक्षा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्टाफ नर्स पुरुष के 171 और महिला के 2069 पद रिक्त हैं। पिछले महीने इसका अधियाचन यूपीपीएससी को मिल गया था। उसके बाद से भर्ती प्रक्रिया करने की तैयारी शुरू हो गई थी।
आज जारी होगा नोटिफिकेशन
सोमवार को आयोग की वेबसाइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। उसमें शैक्षिक अर्हता, जाति प्रमाण पत्र का प्रारूप, परीक्षा केंद्रों के जिले, आरक्षण एवं आयु छूट आदि का विवरण होगा। इस पद के लिए 21 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा कराई जाएगी। इस पद के लिए साक्षात्कार नहीं होगा। आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में पंजीकरण अनिवार्य है। ओटीआर पंजीकरण नंबर के माध्यम से 21 सितंबर तक आवेदन होगा। आने वाले दिनों में आयुर्वेदिक अस्पतालों के लिए 300 स्टाफ नर्सों की भर्ती होगी। इसके अलावा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक रसायनज्ञ के दो, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 54, होम्योपैथिक प्रोफेसर के 27, राज्य नियोजन संस्थान में उप निदेशक के एक पद पर भी भर्ती का अधियाचन आयोग को मिल चुका है। अगले कुछ दिनों में इसका विज्ञापन भी जारी किया जा सकता है।


प्राविधिक अधिकारी पद के लिए कम मिले अभ्यर्थी, मेरिट घटी

प्रयागराज- आबकारी विभाग में प्राविधिक अधिकारी के दो पदों पर सीधी भर्ती के जरिए चयन होना है। लेकिन पद के सापेक्ष अभ्यर्थी कम मिले, इसलिए आयोग को इसकी मेरिट घटानी पड़ी है। अब गेट में 59 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्तांक वालों से आफलाइन आवेदन मांगा गया है।
प्राविधिक अधिकारी के पदों पर भर्ती का विज्ञापन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से दो फरवरी 2023 को जारी किया गया था।
67 फीसदी तय थी मेरिट
इस पद के लिए अनिवार्य योग्यता रसायन अभियांत्रिकी, जैव रसायन अभियांत्रिकी या जैव प्रौद्योगिकी में स्नातक थी। आनलाइन आवेदन लेने के बाद साक्षात्कार के लिए स्नातक अभियांत्रिकी अभिक्षमता परीक्षा (गेट) में 67 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वालों से चार अगस्त तक आफलाइन आवेदन मांगा गया था। लेकिन रिक्त पदों के सापेक्ष मानक के अनुसार अर्ह अभ्यर्थी न उपलब्ध होने के कारण आयोग ने मेरिट घटाकर 59 प्रतिशत कर दी है। मेरिट घटाने पर आनलाइन आवेदन करने वालों में से 38 अभ्यर्थी अब चार सितंबर तक आफलाइन आवेदन कर सकेंगे। इनके प्रमाण पत्रों की जांच के बाद साक्षात्कार के लिए बुलााया जाएगा और फिर अंतिम रूप से चयन होगा।