माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में खत्म नहीं हुई सदस्यों की कमी
मेंबर्स की कमी से आलमोस्ट बंद है रिक्रूटमेंट प्रॉसेस
कोरम के चलते हाईकोर्ट ने प्रिंसिपल साक्षात्कार पर लगाई थी रोक
ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के मेंबर्स का कोरम पूरा नहीं होने के कारण हजारों की संख्या में रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया अभी ठंडे बस्ते में है। मेंबर्स का कोरम पूरा नहीं होने के कारण ही हाल में हाईकोर्ट ने बोर्ड द्वारा कराए जा रहे प्रिंसिपल पदों के साक्षात्कार भी रोक दिए थे। उसके बाद भी अभी तक मेंबर्स की कमी को शासन की ओर से पूरा नहीं किया गया। नतीजा टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया भी रुक गई। इससे हजारों की संख्या में नौकरी की चाह में बैठे प्रतियोगियों का भविष्य अधर में है।
हजारों पहुंचे चयन बोर्ड दफ्तर घेरने
चयन बोर्ड में मेंबर्स की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रतियोगियों सोमवार को सैकड़ों की संख्या में चयन बोर्ड का घेराव किया। प्रतियोगियों ने चयन बोर्ड में शीघ्र मेंबर्स की नियुक्ति करके भर्ती प्रक्रियाओं को शुरू करने की मांग की। प्रतियोगियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन द्वारा जानबूझ कर इस कार्य में देरी की जा रही है। जिससे प्रतियोगियों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। बोर्ड का घेराव करने पहुंचे प्रतियोगियों में लड़कों के साथ ही साथ बड़ी संख्या में लड़कियां भी थीं। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और बोर्ड अध्यक्ष द्वारा मेंबर्स की कमी को पूरा करने की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान पहुंचे इलाहाबाद झांसी स्नात्तक क्षेत्र के शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी प्रतियोगियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि 20 अप्रैल तक मांगे नहीं पूरी की गई तो वे खुद प्रतियोगियों के साथ लखनऊ जाएंगे और धरने में शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने प्रमुख सचिव माध्यमिक से फोन द्वारा वार्ता भी की। उधर, प्रतियोगियों ने कहा कि अगर तय समय तक मेंबर्स का कोरम पूरा नहीं किया गया तो 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री के आगमन का विरोध भी किया जाएगा।
इन नियुक्तियों पर पर ग्रहण
टीजीटी-पीजीटी 2013 के विभिन्न विषयों के जारी होने है परिणाम
टीजीटी-पीजीटी 2011 के जून में होनी है परीक्षाएं
विभिन्न मंडलों के प्रिंसिपल पदों के होने है साक्षात्कार
टीजीटी 2009 सामाजिक विज्ञान का होना है मूल्यांकन