- क्वैश्चन बैंक बनाने की जारी है धीमी रफ्तार
- एडेड डिग्री कालेजों में विज्ञापन संख्या-50 के अन्तर्गत होनी है 2003 पद पर भर्ती
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड डिग्री कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली लिखित परीक्षा अगस्त के पहले होना मुश्किल है। क्योंकि परीक्षा की तैयारियों में अभी तेजी नहीं आ सकी है। जबकि शासन ने शासन ने भर्ती संस्थानों को परीक्षा जल्द पूरी करके चयनितों को अविलंब नियुक्ति देने का निर्देश दिया है। उसके बाद भी 26 मई को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए तैयारियां अंतिम दौर में अभी तक नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में परीक्षा के विलंब होने के पूरे आसार है।
13 अप्रैल तक लिए गए थे ऑनलाइन आवेदन
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में विज्ञापन संख्या 50 के अन्तर्गत 49 विषयों के 2003 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होनी थी। इसके लिए अभ्यर्थियों से 13 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन लिया गया। कुल 1 लाख 13 हजार के करीब आवेदन हुए। इसके बाद आयोग की ओर से 23 मई को लिखित परीक्षा प्रस्तावित की गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने पर परीक्षा स्थगित कर दी गई। स्थिति सामान्य होने के बाद जहां अन्य परीक्षा संस्थाएं तेजी से परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई।
परीक्षा की नई डेट का इंतजार
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे प्रतियोगी अभी तक परीक्षा की नई डेट जारी होने का इंतजार ही कर रहे हैं। जबकि आयोग अभी क्वैश्चन बैंक बनाने का काम भी पूरा नहीं कर सका। क्वैश्चन बैंक बनने के बाद ही क्वैश्चन पेपर तैयार हो सकेगा। जिसके लिए भी कम से कम 15 से 20 दिन लगेंगे। उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। ऐसे में परीक्षा अगस्त के पहले होने के आसार नहीं दिख रहे है। जिससे प्रतियोगियों में निराशा फैल रही है।
- असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। जल्द ही सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
डॉ। वंदना त्रिपाठी, सचिव
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग