शिक्षकों के 595 और कर्मचारियों के 632 पदों पर की जाएगी भर्ती

हिंदी टाइपिस्ट, हिंदी अनुवादक व हिंदी अफसर पर भी होगी भर्ती

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारी भर्ती के लिए अगले महीने विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है। पिछले दिनों कार्य परिषद से मंजूरी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगली तैयारी तेज कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया का खाका तैयार किया जा रहा है। रिक्रूटमेंट ड्राइव से शिक्षकों के 595 में असिस्टेंट प्रोफेसर के 357, एसोसिएट प्रोफेसर के 168 और प्रोफेसर के 78 पद पर भर्ती होगी। गैर शिक्षक के 632 रिक्त पदों में ग्रुप ए के 32, ग्रुप बी के 73 और ग्रुप सी 527 पर भर्ती होगी। इसके अलावा हिंदी टाइपिस्ट, हिंदी अनुवादक और हिंदी अफसर के पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी।

आधे से अधिक पद पड़े हैं खाली

विश्वविद्यालय में वर्तमान में विभिन्न संकायों में तकरीबन 327 शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षकों के आधे से अधिक पद खाली पड़े हैं। कुछ विभागों में जरूर भíतयां हुईं, लेकिन यह नाकाफी रहीं। खाली पदों को भरने के लिए इवि प्रशासन की तरफ से तीन बार विज्ञापन जारी किया लेकिन, भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अंतिम बार 23 अप्रैल 2019 को कुल 558 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। असिस्टेंट प्रोफेसर के 336, एसोसिएट प्रोफेसर के 156 और प्रोफेसर के 66 पदों के लिए 22 मई तक आवेदन लिए गए थे। इंटरव्यू कराने की तैयारी थी कि अनियमितता की शिकायत मिलने पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने भर्ती रोक ला दी थी। करीब नौ माह बाद मंत्रलय ने 27 दिसंबर को रोक हटा दी। इसी बीच पहली जनवरी 2020 को कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू ने पद से इस्तीफा दे दिया। फिर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव कुलपति बनीं तो उन्होंने रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू की।

शिक्षक और कर्मचारी के रिक्त पद भरे जाने के संबंध में रोस्टर एकेडमिक काउंसिल और कार्य परिषद से पारित किया जा चुका है। शीघ्र ही इस पर आगे कार्यवाही करते हुए रिक्त पदों का विज्ञापन होने की उम्मीद है। इससे खाली पड़े पदों को भरा जा सकेगा।

डा। जया कपूर

पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी