प्रयागराज (ब्यूरो)। बाजार में डेंगू जांच के लिए जो किट उपलब्ध है उसकी कीमत ढाई सौ रुपए है। कंपनियां इसी दाम पर यह किट पैथालाजी को उपलब्ध कराती हैं। लेकिन इस किट से जांच करने के एक से डेढ़ हजार रुपए तक लिए जा रहे हैं। अनजाने में पब्लिक इस जांच के नाम पर ठगी जा रही है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने मंगलवार को लाउदर रोड, बालसन चौराहा, सिविल लाइंस, स्टैनली रोड स्थित आधा दर्जन से अधिक

पैथालाजी का रियलिटी चेक किया तो यहां यही हालात मिले। कहीं एक तो कही डेढ़ हजार रुपए जांच के नाम पर मांगे गए। एक या दो पैथालाजी छोड़कर कहीं भी जांच की रेट लिस्ट भी चस्पा नजर नही आई।

इस जांच को नही मानता स्वास्थ्य विभाग

बता दे कि स्वास्थ्य विभाग इस जांच को मान्यता नही देता है। विभाग का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में होने वाली एलाइजा जांच में पुष्टि होने पर ही डेंगू माना जाएगा। जानकारी के मुताबिक किट की जांच में प्लेटलेट्स और टीएलसी काउंट सामने आता है। अगर दोनों कम निकलता है तो एलाइजा जांच के लिए कहा जाता है। केवल प्लेटलेट्स काउंट अकेले कम आता है तो वायरल फीवर की दवा की जाती है। इसलिए डॉक्टर्स कहते हैं कि लक्षण के आधार पर सीधे एलाइजा जांच ही कराई जानी चाहिए।

140 हो गई मरीजों की संख्या

प्रयागराज में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है। इनमेंं से 26 मरीज एक्टिव हैं और 114 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है। मंगलवार को सात नए मरीजों ने दस्तक दी है। पाए गए मरीज भगतवपुर, मऊआइमा, दरियाबाद, नैनी, कटरा और अशोक नगर एरिया के हैं। वर्तमान में बेली में 8, नाजरेथ में 7, एसआरएन में 3, सृजन अस्पताल में एक और घरों में 7 मरीजों का इलाज चल रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ जाने से जांच कराने वालों की तादाद में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

विभाग की ओर से पहले डेंगू जांच के नाम पर अधिक वसूली बंद करने के आदेश दिए जा चुके हैं। साथ ही पैथालाजी

को जांच की रेट लिस्ट भी चस्पा करने को कहा गया है। जहां पर इस आदेश का पालन नही हो रहा है वहां पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। नानक सरन, सीएमओ प्रयागराज