प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस बार मामला अलग है। इस बार कार्रवाई की जद में स्कूल भी आने वाले हैं। अगर इस बार स्कूली वाहनों में मानक पूरे नहीं मिले तो स्कूलों का रजिस्ट्रेशन रद हो जाएगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। वाहनों का फिटनेस कराने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। इसके बाद जब आरटीओ कार्यालय स्कूली वाहनों की पड़ताल का अभियान शुरू करेगा तो बगैर मानक वाले वाहनों के स्कूलों की लिस्ट तैयार की जाएगी। उस लिस्ट को शासन को भेजकर मान्यता रद कराई जाएगी। यह पहली बार है जब स्कूली वाहनों में गड़बड़ी का जिम्मेदार स्कूल को भी माना जाएगा।


मानक से समझौता नहीं
स्कूली वाहनों में मानक को लेकर शासनादेश जारी होने के बाद से आरटीओ कार्यालय सख्ती का मूड बनाए हुए है। आरटीओ की तरफ से आठ से 22 जुलाई तक की मोहलत स्कूली वाहनों को फिटनेस कराने के लिए दी जा रही है। इस बीच स्कूली वाहनों को अपना फिटनेस कराना होगा, साथ ही मानक भी पूरे करने होंगे। 22 जुलाई के बाद आरटीओ कार्यालय की तरफ से दोबारा अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें फिटनेस और मानक की चेकिंग की जाएगी। यदि फिटनेस और मानक पूरे नहीं मिले तो फिर संबंधित स्कूल के खिलाफ मान्यता रद करने की कार्रवाई होगी।

बगैर फिटनेस के तीन बस सीज
गुरुवार को आरटीओ कार्यालय की तरफ से स्कूली बसों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिसमें तीन बसों को सीज किया गया। तीनों बसों का कई साल से फिटनेस नहीं हुआ था। इसके अलावा तीनों के पास स्कूली वाहन का परमिट भी नहीं था। जार्जटाउन में बीबीएस स्कूल शिवकुटी की बस को चेक किया गया। बस में स्कूल का नाम नहीं लिखा था। जिस पर बस को जार्जटाउन थाने में सीज करा दिया गया। इसके अलावा केएन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झूंसी की बस को भी फिटनेस नहीं होने की वजह से जार्जटाउन थाने में सीज करा दिया गया। जबकि एसडी पब्लिक स्कूल की बस को बिना परमिट के पकड़ा गया। इस बस को झूंसी थाने में सीज कराया गया है। इसके अलावा नैनी, झूंसी और फाफामऊ में 14 स्कूली बसों का चालान किया गया है।

आठ वैन का किया चालान
शहर में स्कूली वैन की चेकिंग गुरुवार को की गई। जिसमें आठ मारुति वैन का चालान किया गया। ये वैन आईपीएम स्कूल और सेंट मैरी स्कूल की हैं। सभी वाहनों का चालान फिटनेस नहीं होने की वजह से किया गया है।

अभी स्कूली बच्चों के बस संचालकों को चेतावनी दी जा रही है। साथ ही चालान की प्रक्रिया की जा रही है। 22 जुलाई तक बस संचालकों के पास बसों की फिटनेस कराने और मानक पूरा करने का समय है। इसके बाद जांच में पकड़े जाने वाले वाहन को सीज करा दिया जाएगा साथ ही संबंधित स्कूल की मान्यता रद कराने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। यह पहली बार होगा जब वाहन का मानक पूरा नहीं होने पर स्कूल की मान्यता रद करने की कार्रवाई होगी।
जीएन मिश्रा, एआरटीओ प्रवर्तन

गुरुवार को जिले में स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। एक बस को झूंसी थाने में और दो बस को जार्जटाउन थाने में सीज कराया गया है। 14 बसों का चालान किया गया है, आठ मारुति वैन का भी चालान किया गया है।
अलका शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन

3 स्कूली बसों को किया गया सीज.
14 बसों का किया गया चालान.
8 मारुति वैन का किया गया चालान.
22 जुलाई है फिटनेस कराने की अंतिम तिथि.