91 साइट्स पर कराया जाएगा वैक्सीनेशन

4 फरवरी तक फाइनल होगा फ‌र्स्ट फेज

वाराणसी से प्रयागराज पहुंची कोविशील्ड की 26 हजार डोज

कोरोना वैक्सीनेशन का फ‌र्स्ट फेज चार फरवरी तक कम्प्लीट कर लिया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की स्ट्रेटजी क्लीयर हो गई। यही कारण है कि 28 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन में जिले की सभी 91 साइट्स पर कोरोना वैक्सीनेशन होना है। इस बीच रविवार को शहर में वैक्सीन की नई खेप भी पहुंच गई। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का सेकंड फेज के वैक्सीनेशन का रास्ता भी साफ हो गया।

सभी हॉस्पिटल्स में लगाई जाएगी वैक्सीन

अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से आधे हास्पिटल्स में कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। 22 जनवरी को जिले की 50 साइट्स में वैक्सीन लगाई गई थी। लेकिन अब 28, 29 जनवरी और 4 फरवरी को जिले की सभी 91 साइट्स पर वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इन हॉस्पिटल्स के पूरे हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी सूची भी बनाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 फरवरी तक सभी 25 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाना है।

शहर में हैं 36 साइट्स

बता दें कि अकेले शहर में 36 साइट्स में वैक्सीन लगाई जाएगी। बाकी 55 साइट्स ग्रामीण एरिया में मौजूद हैं। इनमें प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल शामिल हैं। इसी के साथ सभ्ज्ञी प्राइवेट हॉस्पिटल्स को वैक्सीनेशन की तैयारियों के आदेश दे दिए गए हैं। उनका कहा गया कि वैक्सीनेशन प्रोटोकाल के मुताबिक तीन कमरे एलॉट करा लिया जाए। जिसमें एक रूम में वेटिंग, दूसरे में वैक्सीनेशन और तीसरा निगरानी रूम होगा।

इस बार भी मिली कोविशील्ड

हेल्थ वर्कर्स के बीच खशुाी का माहौल है। क्योंकि फ‌र्स्ट फेज में उनको वैक्सीन लगाई जा रही है और अभी तक 3546 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 21 से 22 हजार लोग अभी इस फेज में बचे हुए हैं। इसके बाद सेकंड फेज में फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी है। इन सभी के लिए राहत यह कि दूसरी बार भी सरकार ने प्रयागराज में काफी सफ मानी जा रही कोविशील्ड ही भेजी है। इसे सीरम इंस्टीट्यूट ने तैयार करवाया है।

पुलिस सुरक्षा में पहुंची प्रयागराज

स्वास्थ्य विभाग की टीम को मार्निग में ही वाराणसी एयरपोर्ट रवाना कर दिया गया था। इस दौरान फार्मासिस्ट राम दयाल के साथ पुलिस के सशस्त्र जवान भी मौजूद थे। उनकी सुरक्षा में वैक्सीन दोपहर में प्रयागराज पहुंची और इसे बेली हॉस्पिटल में बने स्टोर में रखवाया गया है। इस बार 26 हजार डोज मिली है और इसके पहले 32150 डोज दी गई थी। स्टोर के बाहर भी पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है।

वैक्सीन की दूसरी खेप आ गई है और अब जिले की सभी 91 साइट्स पर वैक्सीनेशन किया जाना है। जिससे की 4 फरवरी तक फ‌र्स्ट फेज का वैक्सीनेशन पूरी तरह से खत्म कर लिया जाए। इसके बाद सेकंड फेज की शुरुआत की जानी है।

डॉ। सतेंद्र राय, एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज